21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रावास अधीक्षक के पक्ष में आगे आये 50 से अधिक छात्र

– एबीवीपी ने अधीक्षक वीरेंद्र मिश्र को पद से हटाने के लिए किया था आंदोलन-मामला टीएनबी कॉलेज के अश्वनी पूर्वी छात्रावास कावरीय संवाददाता, भागलपुरटीएनबी कॉलेज के अश्विनी पूर्वी छात्रावास के अधीक्षक वीरेंद्र मिश्र को पद पर बनाये रखने की मांग को लेकर 50 से अधिक छात्र गुरुवार को आगे आ गये. छात्रों ने प्राचार्य को […]

– एबीवीपी ने अधीक्षक वीरेंद्र मिश्र को पद से हटाने के लिए किया था आंदोलन-मामला टीएनबी कॉलेज के अश्वनी पूर्वी छात्रावास कावरीय संवाददाता, भागलपुरटीएनबी कॉलेज के अश्विनी पूर्वी छात्रावास के अधीक्षक वीरेंद्र मिश्र को पद पर बनाये रखने की मांग को लेकर 50 से अधिक छात्र गुरुवार को आगे आ गये. छात्रों ने प्राचार्य को आवेदन सौंप कर कहा है कि श्री मिश्र छात्रों के लिए पिता तुल्य हैं. उनके खिलाफ आरोप गलत है. अधीक्षक से सभी छात्र संतुष्ट हैं. श्री मिश्र अनुशासनिक व शैक्षणिक माहौल बनाने में अग्रसर रहते हैं. छात्रों ने आरोप लगाया है कि छात्रावास के लिए निकले नये टेंडर पर विरोध कर रहे छात्रों की नजर है. इस कारण अधीक्षक को हटाने की साजिश की जा रही है. अधीक्षक के समर्थन में खड़े छात्रों में चिंटू कुमार, जयराम कुमार कश्यप, कन्हैया कुमार आदि शामिल हैं. बुधवार को अभाविप कार्यकर्ताओं ने वीरेंद्र मिश्र को अधीक्षक पद से हटाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर कॉलेज में तालाबंदी व धरना का आयोजन किया था. इसे लेकर कॉलेज प्रशासन ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है. प्रतिकुलपति से मिले अभाविप कार्यकर्तातिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रो एके राय से गुरुवार को अभाविप कार्यकर्ताओं ने मुलाकात की. 15 अप्रैल से शुरू होनेवाली पार्ट थ्री की परीक्षा तिथि बढ़ाने की मांग की. टीएनबी कॉलेज के मामले में 24 घंटे के अंदर मांग पूरी करने की मांग की. मौके पर जिला संगठन मंत्री हिमांशु शेखर झा, आशीष सिंह, ऋतुराज, आनंद, चंद्रप्रकाश चिक्कू, प्रभु प्रिंस मौजूद थे. छात्र संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष शिशिर रंजन ने भी छात्रावास अधीक्षक वीरेंद्र मिश्र को पद से हटाने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें