फोटो: आशुतोषसमय: दोपहर 02: 13 संवाददाताभागलपुर : जाम के कारण शहरवासी सुबह से ही त्रस्त थे. अभिभावकों ने बच्चों को सवेरे किसी तरह स्कूल पहुंचा तो दिया था, लेकिन आशंका बनी हुई थी कि छुट्टी में वापस घर लाना किसी चुनौती से कम न होगी. और हुआ भी वैसा ही. दोपहर दो बज कर 10 मिनट पर डाकघर से सटे माउंट असिसि जूनियर सेक्शन में छुट्टी की घंटी बज चुकी थी. गेट की ओर निहार रही नन्हे बच्चों की मासूम आंखें अपने मम्मी-पापा को खोज रही थी. दूसरी ओर बाइक, रिक्शा व ऑटो से आते अभिभावक जाम में बुरी तरह फंसे थे. अभिभावक स्कूल पहुंचे तो बच्चों के चेहरे खिले, लेकिन जाम की वजह से कई बच्चों को घर पहुंचते घंटों लग गये. छह घंटे स्कूल में बिताने के बाद, जाम में थके बच्चे मम्मी के साथ रिक्शे पर ही सो गये. दूसरी ओर पूरे शहर के साथ जाम की गिरफ्त में एमजी रोड पर बड़ी मुश्किल से गाडि़यां धीरे-धीरे सरक रही थी. बच्चे, महिलाएं समेत हजारों लोग बस इसी उम्मीद में थे कि किसी तरह जल्दी से जाम छूटे. मैट्रिक परीक्षा देकर निकले छात्र फुटपाथ पर आगे बढ़ते मोटरसाइकिल से लिफ्ट मांग रहे थे, लेकिन कुछेक को ही मदद मिल पायी. जाम के कारण चारपहिये वाहन, रिक्शा, साइकिल व मोटर साइकिल गलियों में तब्दील सड़कों पर रेंगती रही. शहर के व्यस्ततम चौक-चौराहों पर तो यह स्थिति थी ही, जाम से बचने को गली-कूची से शॉर्ट कट मारना भी और महंगा पड़ जा रहा था. खासकर ऐसे सड़क पर जहां विद्यालयों में परीक्षा केंद्र बनाया गया है, वहां की स्थिति बहुत ही खराब थी. कड़ी धूप में सड़क के जाम रहने के कारण छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
BREAKING NEWS
मुख्य डाकघर चौक : छह घंटे का स्कूल, चार घंटे का जाम
फोटो: आशुतोषसमय: दोपहर 02: 13 संवाददाताभागलपुर : जाम के कारण शहरवासी सुबह से ही त्रस्त थे. अभिभावकों ने बच्चों को सवेरे किसी तरह स्कूल पहुंचा तो दिया था, लेकिन आशंका बनी हुई थी कि छुट्टी में वापस घर लाना किसी चुनौती से कम न होगी. और हुआ भी वैसा ही. दोपहर दो बज कर 10 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement