21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजनीतिक दलो से सहयोग की अपील

कहलगांव. अनुमंडल कार्यालय के सभागार में अनुमंडल पदाधिकारी शम्स जावेद अंसारी ने राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. एसडीओ ने राष्ट्रीय निर्वाचक नामावली व प्रमाणीकरण कार्यक्रम के क्रियान्वयन के लिए बीएलओ की गतिविधियों की जानकारी दी. निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडलाधिकारी ने इस काम में जनप्रतिनिधि से अपील की. प्रत्येक मतदान केंद्र पर […]

कहलगांव. अनुमंडल कार्यालय के सभागार में अनुमंडल पदाधिकारी शम्स जावेद अंसारी ने राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. एसडीओ ने राष्ट्रीय निर्वाचक नामावली व प्रमाणीकरण कार्यक्रम के क्रियान्वयन के लिए बीएलओ की गतिविधियों की जानकारी दी. निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडलाधिकारी ने इस काम में जनप्रतिनिधि से अपील की. प्रत्येक मतदान केंद्र पर राजनीतिक पार्टियों द्वारा बीएलओ नियुक्त करने, बूथ स्तरीय जागरूकता समूह के गठन में बीएलओ को सहयोग देने का आग्रह किया. उन्होंने बताया कि 12 अप्रैल को प्रत्येक मतदान केंद्र पर विशेष शिविर तथा मई, जून, जुलाई में भी शिविर लगाये जायेंगे. बैठक में अवर निर्वाचन पदाधिकारी अबुल बरकात, भाजपा से नगर अध्यक्ष गौतम चौधरी, सीपीआई से संजीव कुमार, जदयू से जिला महासचिव राजीव कुमार सिन्हा, किसान प्रकोष्ट अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, राजद से पीरपैंती पूर्व प्रत्याशी रामविलास पासवान, जनार्दन आजाद, लोजपा से राजकुमार सरसहाय, कांग्रेस से मो आरिफ, बहुजन समाजवादी पार्टी से अंजनी देवी आदि मौजूद मौजूद थे. बीएलओ को दिये निर्देश प्रखंड के ट्रायसम भवन में अवर निर्वाचन पदाधिकारी अबुल बरकात ने कहलगांव विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के बीएलओ के साथ बैठक की. इसमें प्रत्येक मतदान केंद्र पर बूथ स्तरीय जागरूकता समूह का गठन करने, निर्वाचकों से मोबाइल नंबर, आधार नंबर तथा इ-मेल प्राप्त करने, दोहरी, बहुल इपिक नंबर वाले निर्वाचकों को नया इपिक प्रदान करने सहित अन्य निर्देश दिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें