भागलपुर: कड़ी सुरक्षा के बीच जिले के 48 केंद्रों पर मैट्रिक परीक्षा मंगलवार से शुरू हो गयी. दोनों पाली मिला कर परीक्षा में कुल 40,952 परीक्षार्थी उपस्थिति व 546 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.
एक केंद्र छोड़ सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण हुई. दूसरी पाली में गुरुकुल उच्च विद्यालय व मुसलिम इंटर कॉलेज से एक -एक परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया. इशीपुर हाइस्कूल के परीक्षार्थी राहुल के बदले शत्रुघ्न कुमार परीक्षा दे रहा था. मुसलिम इंटर कॉलेज में पिंटू प्रजापति के नाम पर कोई और परीक्षा दे रहा था.
दोनों पाली में अंगरेजी की परीक्षा
पहले दिन दोनों पाली में अंगरेजी विषय की परीक्षा हुई. सभी परीक्षा केंद्रों पर स्टैटिक पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी सहित पुरुष व महिला पुलिस के जवान तैनात थे. केंद्रों पर गश्ती दल व उड़न दास्ता की टीम भ्रमणशील थी. कई केंद्रों पर एक बेंच पर तीन परीक्षार्थियों को बैठाया गया था. प्रभारी डीइओ फूल बाबू चौधरी ने बताया कि सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त हुई. उन्होंने शहरी व सबौर क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. गुरुकुल उच्च विद्यालय को छोड़ किसी केंद्र से किसी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली है. शिक्षा विभाग में बने कंट्रोल रूम ने सुबह से ही काम करना शुरू कर दिया था.