21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चैती दुर्गापूजा मेला की तैयारी जोरों पर

-21 मार्च को निकलेगी कलश शोभायात्रासंवाददाता,भागलपुरजिले के विभिन्न स्थानों पर चैती दुर्गापूजा की तैयारी जोरों पर है. हरेक स्थानों पर प्रतिमा निर्माण एवं पूजा स्थानों में रंग-रोगन का कार्य चल रहा है. दुर्गाबाड़ी, सीटीएस, मोहनपुर, मानिकपुर, राणी सती मंदिर आदि स्थानों पर पूजन की तैयारी अंतिम चरण में है. दुर्गाबाड़ी के सचिव सुब्रतो मोइत्रा ने […]

-21 मार्च को निकलेगी कलश शोभायात्रासंवाददाता,भागलपुरजिले के विभिन्न स्थानों पर चैती दुर्गापूजा की तैयारी जोरों पर है. हरेक स्थानों पर प्रतिमा निर्माण एवं पूजा स्थानों में रंग-रोगन का कार्य चल रहा है. दुर्गाबाड़ी, सीटीएस, मोहनपुर, मानिकपुर, राणी सती मंदिर आदि स्थानों पर पूजन की तैयारी अंतिम चरण में है. दुर्गाबाड़ी के सचिव सुब्रतो मोइत्रा ने बताया कि इस बार दुर्गाबाड़ी में 21 मार्च को चैती दुर्गा पूजा की पहली पूजा, 25 मार्च को पंचमी पूजा एवं 29 मार्च को दशमी पूजा होगी. इसके लिए 12 फरवरी को कठाम पूजा की जा चुकी है. चैती दुर्गा पूजा समिति नवयुवक संघ की ओर से मोहनपुर नरगा से 21 मार्च को कलश शोभायात्रा निकाली जायेगी. संयोजक जगतराम साह कर्णपुरी ने बताया कि इसमें मेला, प्रवचन, नाटक, कवि सम्मेलन आदि आयोजन किये जायेंगे. 30 मार्च को प्रतिमा का विसर्जन शोभायात्रा के साथ किया जायेगा. 19 मार्च को तैयारी की समीक्षा बैठक होगी. इधर राणी सती दादी मंदिर में 21 को कलश स्थापित की जायेगी. 28 मार्च को सुबह 7:30 बजे महानवमी पूजा होगी एवं 56 प्रकार के व्यंजन का भोग लगेगा. मीडिया प्रभारी चांद झुनझुनवाला ने बताया यहां पर 130 वर्षों से पूजा की परंपरा है. चैत नवरात्र पूजन को लेकर सचिव ओम प्रकाश कानोडिया दादी भक्तों से संपर्क किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें