18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खगड़िया ने भागलपुर को हराया

भागलपुर: प्रभात खबर टी -20 चैंपियन ट्रॉफी के अंतर्गत दूसरे राउंड का मैच सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में खेला गया. इसमें कड़े संघर्ष के बाद खगड़िया की टीम ने भागलपुर क्रिकेट टीम को 18 रनों से पराजित कर तीसरे चक्र में प्रवेश किया. टॉस जीत कर खगड़िया के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया. टीम […]

भागलपुर: प्रभात खबर टी -20 चैंपियन ट्रॉफी के अंतर्गत दूसरे राउंड का मैच सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में खेला गया. इसमें कड़े संघर्ष के बाद खगड़िया की टीम ने भागलपुर क्रिकेट टीम को 18 रनों से पराजित कर तीसरे चक्र में प्रवेश किया. टॉस जीत कर खगड़िया के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया. टीम ने निर्धारित 10 ओवर में छह विकेट खोकर 93 रन का स्कोर खड़ा किया. बल्लेबाजी में मुरारी ने शानदार 53 रन व श्रवण ने 12 रन का योगदान दिया.

गेंदबाजी में भागलपुर की ओर से फरहान ने तीन व महताब ने दो विकेट चटकाये. लक्ष्य का पीछा करते हुए भागलपुर की पूरी टीम 10 ओवर में आठ विकेट खोकर 75 रन ही बना सकी. बल्लेबाजी में आनंद ने 32 रन व भानु ने 10 रन का योगदान दिया. गेंदबाजी में खगड़िया की ओर से देवराज व मयंक ने क्रमश : तीन -तीन विकेट चटकाये. बेहतर बल्लेबाजी के लिए खगड़िया के बल्लेबाज मुरारी को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. मैच में निर्णायक की भूमिका विनय कुमार व शमशाद रसूल ने निभायी.

कमेंट्री शंकर व स्कोरिंग अनिल गुप्ता ने किया. इस अवसर पर डॉ आनंद मिश्र, सुबीर मुखर्जी, फारूक आजम आदि उपस्थित थे. इससे पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए विधि व्यवस्था डीएसपी राकेश कुमार ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. इस मौके पर डीएसपी श्री कुमार ने कहा कि खेल हो या पढ़ाई ईमानदारी के साथ खेले. तभी आप अच्छे खिलाड़ी बन सकते हैं. इस अवसर पर प्रभात खबर परिवार के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें