गेंदबाजी में भागलपुर की ओर से फरहान ने तीन व महताब ने दो विकेट चटकाये. लक्ष्य का पीछा करते हुए भागलपुर की पूरी टीम 10 ओवर में आठ विकेट खोकर 75 रन ही बना सकी. बल्लेबाजी में आनंद ने 32 रन व भानु ने 10 रन का योगदान दिया. गेंदबाजी में खगड़िया की ओर से देवराज व मयंक ने क्रमश : तीन -तीन विकेट चटकाये. बेहतर बल्लेबाजी के लिए खगड़िया के बल्लेबाज मुरारी को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. मैच में निर्णायक की भूमिका विनय कुमार व शमशाद रसूल ने निभायी.
कमेंट्री शंकर व स्कोरिंग अनिल गुप्ता ने किया. इस अवसर पर डॉ आनंद मिश्र, सुबीर मुखर्जी, फारूक आजम आदि उपस्थित थे. इससे पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए विधि व्यवस्था डीएसपी राकेश कुमार ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. इस मौके पर डीएसपी श्री कुमार ने कहा कि खेल हो या पढ़ाई ईमानदारी के साथ खेले. तभी आप अच्छे खिलाड़ी बन सकते हैं. इस अवसर पर प्रभात खबर परिवार के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे.