18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैट्रिक परीक्षा: परीक्षार्थियों की भीड़ से शहर में गहमा-गहमी

प्रतिनिधि, कहलगांव. माध्यमिक परीक्षा 2015 का कहलगांव में छह केंद्रों पर 3185 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. शहर के पांच केंद्रों में शारदा पाठशाला उच्च विद्यालय 824 छात्रा, गणपत सिंह उच्च विद्यालय 590 छात्रा, गांगुली मध्य विद्यालय 418 छात्रा, एसएसभी कॉलेज 541 छात्रा कुल छात्रा परीक्षार्थी 2599 व बीपी वर्मा कॉलेज में छात्र का सेंटर है, जिसमें […]

प्रतिनिधि, कहलगांव. माध्यमिक परीक्षा 2015 का कहलगांव में छह केंद्रों पर 3185 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. शहर के पांच केंद्रों में शारदा पाठशाला उच्च विद्यालय 824 छात्रा, गणपत सिंह उच्च विद्यालय 590 छात्रा, गांगुली मध्य विद्यालय 418 छात्रा, एसएसभी कॉलेज 541 छात्रा कुल छात्रा परीक्षार्थी 2599 व बीपी वर्मा कॉलेज में छात्र का सेंटर है, जिसमें 586 छात्रों का भागलपुर शहर व देहाती क्षेत्र के नौ स्कूलों का सेंटर पड़ा है. सोमवार सुबह से ही कहलगांव आने-जाने वाली सभी ट्रेनों पर छात्रों की भीड़ रही. इंजन से लेकर बोगी के पायदान पर झूल कर छात्र सफर करते नजर आये. दोपहर बाद से ही शहर स्थित दुकानों पर भीड़ देखी जाने लगी. परीक्षार्थियों की भीड़ फोटो स्टेट व एडमिट कार्ड लेमिनेशन की दुकान में काफी रही. कहलगांव अनुमंडल के सन्हौला, पीरपैंती प्रखंड के छात्राओं का सेंटर कहलगांव में है. स्टेशन परिसर में सांढ़ ने मचाया उत्पातट्रेन 309 व 310 इंटरसिटी पटना एक्सप्रेस से उतरे छात्राओं का स्टेशन परिसर में सांढ़ व गाय ने सामान को रौंधा, चावल और चूड़ा खाया. स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी का माहौल रहा. परीक्षार्थी को भीड़ को देखते हुए भाजपा नगर अध्यक्ष गौतम चौधरी ने प्रशासन से शहर की ट्रैफिक व्यवस्था बहाल करने करने की अपील की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें