23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धूमधाम से हुआ भगवान श्रीकृष्ण विवाह उत्सव

– श्रीमद्भागवत कथा के छठे दिन गोपी विरह, उद्धव प्रसंग, भगवान श्रीकृष्ण विवाह उत्सव आदि प्रसंग पर कथा फोटो नंबर :संवाददाता, भागलपुरकेशव प्रेरणा बाल परिवार की ओर से मंदरोजा चौक पर आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के छठे दिन रविवार को गोपी विरह, उद्धव प्रसंग व भगवान श्रीकृष्ण-रुक्मिणी विवाह प्रसंग पर कथा हुई.गोपी विरह पर जब वृंदावन […]

– श्रीमद्भागवत कथा के छठे दिन गोपी विरह, उद्धव प्रसंग, भगवान श्रीकृष्ण विवाह उत्सव आदि प्रसंग पर कथा फोटो नंबर :संवाददाता, भागलपुरकेशव प्रेरणा बाल परिवार की ओर से मंदरोजा चौक पर आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के छठे दिन रविवार को गोपी विरह, उद्धव प्रसंग व भगवान श्रीकृष्ण-रुक्मिणी विवाह प्रसंग पर कथा हुई.गोपी विरह पर जब वृंदावन से पधारे बाल व्यास अमनदेव महाराज ने कारुणिक वर्णन किया, तो श्रद्धालु भावुक हो उठे. श्रीकृष्ण के दूर होने से गोपियां व्याकुल हो उठती हैं. दूर होने का दर्द उनके प्रेम व समर्पण को दरसाता है. इसके बाद कंस वध, शिशुपाल का उद्धार आदि प्रसंग पर कथा की. श्रीकृष्ण विवाह उत्सव पर झांकी प्रस्तुत की गयी. भक्तों ने फूलों की वर्षा कर विवाह उत्सव मनाया. मौके पर श्रद्धालुओं के बीच मिठाइयां बांटी गयी. उन्होंने कहा कि कथा जीवन में मार्मिक व स्थायी परिवर्तन लाता है. वृंदावन की भजन गायक की टोली ने राधे-राधे जपा करो, कृष्णा नाम रस पिया करो…भजन गा कर लोगों को खूब झुमाया. कथा कार्यक्रम में प्रधान यजमान चंद्रशेखर सपत्नीक, अरुण, बाल कृष्ण मोयल, अनूप शर्मा, अनिकेत शर्मा, बदरी प्रसाद बाजोरिया, रतन शर्मा, दीपक शर्मा, आशीष शर्मा, गोपाल भारती गौड़, मृत्युंजय साह, स्वीटी देवी, शोभा देवी, विजय कुमार, डॉ राणा प्रताप सिंह, मीरा सिंह, विनिता देवी, जगतराम साह कर्णपुरी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें