-श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ के पांचवें दिन श्रीकृष्ण के बाल लीला का वर्णन-कथा सुनने उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़फोटो नंबर :संवाददाता,भागलपुरकेशव बाल प्रेरणा संघ की ओर से मंदरोजा चौक पर आयोजित श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ के पांचवें दिन शनिवार को भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीला का वर्णन किया गया. वृंदावन से पधारे बाल व्यास अमनदेव महाराज ने कहा जीवन का नाम ही संघर्ष है. उन्होंने श्रीकृष्ण की बाल लीला का वर्णन करते हुए कहा कि भगवान माखन की चोरी नहीं करते थे, बल्कि इस बहाने गोपियों के चित की चोरी करते थे. गोवर्धन लीला का वर्णन करते हुए कहा भगवान जब सामूहिक रूप से गोवर्धन पर्वत को उठाने कहते तो लोग हैरत में पड़ जाते हैं कि यह कैसे होगा, लेकिन भगवान ने एकजुटता की शिक्षा देने के लिए सभी को प्रयास करने को कहा. हालांकि असली बोझ तो उन्होंने स्वयं उठाया. पुतना उद्धार प्रसंग में उन्होंने बताया दुष्ट व्यक्ति यदि भगवान की शरण में आ जाये तो भगवान उसका उद्धार कर देते हैं. कार्यक्रम का संचालन प्रदीप शास्त्री ने किया. आयोजन में संयोजक अंजनी शर्मा, अरुण कुमार राय, मृत्युंजय कुमार साह, गोपाल भारती गौड़, जगतराम साह कर्णपुरी, प्रो राणा प्रताप सिंह, मीरा सिंह, प्रेरणा देवी, रंजीता देवी, सरस्वती देवी, रोमी देवी आदि का योगदान रहा.
BREAKING NEWS
भगवान उठाते हैं असली बोझ
-श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ के पांचवें दिन श्रीकृष्ण के बाल लीला का वर्णन-कथा सुनने उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़फोटो नंबर :संवाददाता,भागलपुरकेशव बाल प्रेरणा संघ की ओर से मंदरोजा चौक पर आयोजित श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ के पांचवें दिन शनिवार को भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीला का वर्णन किया गया. वृंदावन से पधारे बाल व्यास […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement