21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोजपा कार्यकर्ता ने सौंपा ज्ञापन

कहलगांव. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार लोक कल्याणकारी योजनाओं एवं जनसमस्याओं के समाधान के लिये लोजपा के 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने अनुमंडलाधिकारी से कार्यालय में मिला. कल्याणकारी योजना एवं जनसमस्याओं से संबंधित 14 सूत्री मांगों को अनुमंडल पदाधिकारी को लोजपा प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता द्वारा सौंपा गया. मांगों पर एसडीओ ने भरोसा दिलाया कि […]

कहलगांव. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार लोक कल्याणकारी योजनाओं एवं जनसमस्याओं के समाधान के लिये लोजपा के 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने अनुमंडलाधिकारी से कार्यालय में मिला. कल्याणकारी योजना एवं जनसमस्याओं से संबंधित 14 सूत्री मांगों को अनुमंडल पदाधिकारी को लोजपा प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता द्वारा सौंपा गया. मांगों पर एसडीओ ने भरोसा दिलाया कि संबंधित विभाग को पत्र लिखकर समस्याओं का शीघ्र निदान कर लिया जायेगा. प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष मुरारी पासवान, जिला उपाध्यक्ष शैलेश कुमार, राजकुमार सरसहाय, जिला महासचिव डॉ जिच्छो पासवान, चक्रधर सिंह, जिलासचिव दीपक सिंह, प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता, नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह एवं प्रखंड महासचिव पप्पू ठाकुर शामिल थे. अनुमंडल अस्पताल से तीन डॉक्टरों का तबादलाकहलगांव. कहलगांव अनुमंडल अस्पताल में कार्यरत तीन डॉक्टरों का तबादला हो चुका था. बुधवार को अनुमंडल में कार्यरत डॉ राजकिशोर प्रसाद एवं डॉ विजय प्रकाश राय को विरमित कर दिया गया. डॉ राजकिशोर प्रसाद सदर अस्पताल भागलपुर में प्रभारी चिकितसा पदाधिकारी एवं विजय प्रकाश राय अनुमंडल अस्पताल नवगछिया में डीएस के पद पर नियुक्त किया गया. अनुमंडल अस्पताल कहलगांव में कार्यरत पूर्व के पीएचसी प्रभारी लखन लाल मुर्मू को डिप्टेशन में बिहपुर पीएचसी में कार्यरत थे. उन्हें स्थाई तौर पर बिहपुर का पीएचसी प्रभारी बनाया गया. यह जानकारी अनुमंडल उपाधीक्षक पीसी सिन्हा ने दी. उन्होंने कहा कि एक साथ तीन डॉक्टर के बादले से कार्य में काफी असुविधा होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें