– बिना डीइओ के अनुमोदन के डीपीओ स्थापना ने लिए कई निर्णयसंवाददाता,भागलपुर. इन दिनों जिला शिक्षा विभाग कई मामलों को लेकर गरमा गया है. लिपिकों के बीच फाइल को लेकर टकराव, लिपिक व अधिकारी के बीच मन मुटाव अंदर ही अंदर चल रहा है. स्थापना डीपीओ के द्वारा डीइओ से फाइल पर अनुमोदन नहीं करना चर्चा का विषय बना है. इसे लेकर मंगलवार को आरडीडीइ ने बैठक कर डीइओ से पूरे मामले की जांच कर एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट मांगी है. आरडीडीइ कार्यालय के सूत्रों की मानें, तो मध्य विद्यालय दास टोला सेवा के निवृत्त शिक्षक सालीग्राम चौधरी, मध्य विद्यालय लतरा गोपालपुर के सेवा निवृत्त शिक्षक चुनचुन यादव, मध्य विद्यालय गोपालपुर के प्रधान अरुण कुमार सिंह के ऊपर की गयी कार्रवाई के लिए फाइल पर डीइओ से अनुमोदन डीपीओ ने नहीं लिया है. सूत्र बताते है कि तमाम चीजों की जानकारी आरडीडीइ को मिली है. डीपीओ स्थापना के इस कार्रवाई से आरडीडीइ खफा है. इस संबंध में आरडीडीइ ने डीइओ को कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि लिपिकों के बीच फाइल को लेकर चल रहे विवाद व डीपीओ स्थापना द्वारा मनमाना रूप से किये जा रहे कार्यों के जांच कर एक सप्ताह के अंदर कार्यालय को रिपोर्ट दें. सूत्रों के अनुसार आरडीडीइ ने डीइओ से लिपिकों के विभाग की जानकारी मांगी है, ताकि पता चल सके कि कौन कितने दिनों से एक टेबल पर कब्जा जमाया हुए है.आरडीडीइ ने डीइओ को भी सीधे-सीधे निदेश देते हुआ कहा कि विभाग में अगर कोई गड़बड़ी करता है, तो उनके खिलाफ अविलंब कार्रवाई करें.
BREAKING NEWS
डीपीओ स्थापना की मनमानी से आरडीडीइ खफा
– बिना डीइओ के अनुमोदन के डीपीओ स्थापना ने लिए कई निर्णयसंवाददाता,भागलपुर. इन दिनों जिला शिक्षा विभाग कई मामलों को लेकर गरमा गया है. लिपिकों के बीच फाइल को लेकर टकराव, लिपिक व अधिकारी के बीच मन मुटाव अंदर ही अंदर चल रहा है. स्थापना डीपीओ के द्वारा डीइओ से फाइल पर अनुमोदन नहीं करना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement