कहलगांव. कहलगांव थाना अंतर्गत सियां गांव के राजदेव प्रसाद सिंह की 15 वर्षीय पुत्री नौवीं कक्षा की छात्रा की शादी की नीयत से सियां गांव के ही अमृत मंडल के पुत्र बमबम कुमार ने 10 अक्तूबर 2014 को अपहरण कर लिया था. लड़की के पिता राजदेव प्रसाद सिंह ने शादी की नीयत से अपहरण कर लेने के आरोप में छह नामजद के खिलाफ केस दर्ज कराया था. मुख्य आरोपी बमबम कुमार पिता अमृत मंडल, मां वीणा देवी, बहन रूबी देवी एवं सुनील कुमार व उसकी पत्नी सिंटू देवी सभी ग्राम सियांवासी पर अपहरण का आरोप लगाया था. पुलिस ने छापामारी के दौरान सिंटू देवी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज चुकी है. पूछताछ के दौरान अपहृत लड़की व लड़का का शिनाख्त मिला था. शिनाख्त पर ही लड़की के परिजन भाई हरियाणा पहंुच गये. हरियाणा पुलिस को सूचना दी. हरियाणा पुलिस ने कहलगांव थाना को सूचित किया. कहलगांव से एएसआइ सुग्रीव सिंह व दो महिला कांस्टेबल के साथ लड़की व बमबम कुमार को गिरफ्तार कर सोमवार रात कहलगांव ले आयी. बमबम कुमार को न्यायिक हिरासत में भेजा गया. लड़की को मेडिकल जांच करायी गयी. बुधवार को लड़की का बयान दर्ज कराया जायेगा. लड़की काशी उत्क्रमित विद्यालय सियां के नवमीं कक्षा की छात्रा है. बमबम कुमार ने अपहरण कर उसे भिन्न-भिन्न स्थानों पर रखा था. कहलगांव पुलिस ने दोनों लड़का एवं लड़की को राज्य हरियाणा के झंझरपुर जिला के बहादुरगंज थाना के कसबा गांव से बरामद कर ले आयी.
BREAKING NEWS
सियां गांव से अपहृत नाबालिग छात्रा हरियाणा से बरामद
कहलगांव. कहलगांव थाना अंतर्गत सियां गांव के राजदेव प्रसाद सिंह की 15 वर्षीय पुत्री नौवीं कक्षा की छात्रा की शादी की नीयत से सियां गांव के ही अमृत मंडल के पुत्र बमबम कुमार ने 10 अक्तूबर 2014 को अपहरण कर लिया था. लड़की के पिता राजदेव प्रसाद सिंह ने शादी की नीयत से अपहरण कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement