21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगुवानी घाट पुल: अंगिका अकादमी का होगा गठन

भागलपुर: सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को सुलतानगंज में अगुवानी पुल के कार्यारंभ के बाद आयोजित सभा में अंगिका के विकास के लिए अंगिका अकादमी स्थापित करने की घोषणा की. इसके पहले भागलपुर में शिक्षक नेता स्व गणोश तिवारी की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए शिक्षक […]

भागलपुर: सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को सुलतानगंज में अगुवानी पुल के कार्यारंभ के बाद आयोजित सभा में अंगिका के विकास के लिए अंगिका अकादमी स्थापित करने की घोषणा की. इसके पहले भागलपुर में शिक्षक नेता स्व गणोश तिवारी की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए शिक्षक पंचायत बुलाने की भी बात कही.
मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा के बिना विकास संभव नहीं है.

बिहार के विकास की चर्चा करते हुए श्री कुमार ने कहा कि आधारभूत संरचनाओं के और बेहतर विकास की जरूरत है. बिहार के विकास के लिए सारे राजनीतिक मतभेद भुलाकर हर उस दरवाजे पर जाऊंगा जहां जरूरत होगी. जरूरत पड़ी तो प्रधानमंत्री के दरवाजे पर भी जाऊंगा.

व्यक्तित्व विकास के लिए शिक्षा के साथ खेलकूद जरूरी
मुख्यमंत्री ने भागलपुर में अपने संबोधन में शिक्षा के और बेहतर तथा समग्र विकास पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षा के बिना विकास संभव नही है. व्यक्तित्व के विकास के लिए शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद भी आवश्यक है. खेल के प्रति अपना समर्थन जताते हुए उन्होंने राज्य में खेल के विकास के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया. खेल संघों की गुटबाजी पर पीड़ा का इजहार करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इसे समाप्त कर खेल संघों को आगे बढ़ना चाहिए. शिक्षा के क्षेत्र में अभी भी बुनियादी ढांचे के विकास की जरूरत है. शिक्षा में भागीदारी के जरिए ही विकास संभव है. इसके पहले उन्होंने स्व तिवारी के प्रति श्रद्धा ज्ञापित करते हुए उनके व्यक्तित्व परप्रकाश डाला और इस तरह के आयोजन के लिए उनके पुत्र व राजद के प्रदेश प्रवक्ता मृत्यंजय तिवारी के प्रति आभार जताया.
बिहार के विकास के लिए मांगा समर्थन
राज्य के राजस्व व भूमि सुधार मंत्री नरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि मानव जीवन में शिक्षा का बड़ा महत्व है. उन्होंने अपने संबोधन में बिहार के विकास के लिए नीतीश कुमार के लिए समर्थन मांगा. शिक्षक नेता व विधान पार्षद केदार पांडे ने स्व तिवारी के शिक्षकों के लिए किये गये कार्य पर प्रकाश डाला. स्थानीय विधायक अजीत शर्मा ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए भागलपुरी सिल्क व बुनकरों की समस्याओं से लेकर यहां के बाइपास व चंपा पुल की बात उठायी. कार्यक्रम में सांसद कहकशां परवीन, विधायक गोपाल मंडल, अजय मंडल, विधान पार्षद डॉ संजीव सिंह, मनोज यादव, महापौर दीपक भुवानिया, जमुई के पूर्व सांसद भूदेव चौधरी, जिप अध्यक्ष सविता देवी, आर्यभट्ट विश्वविद्यालय के कार्यकारी कुलपति उदयकांत मिश्र, जदयू महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष डॉ हरपाल कौर, राजद जिलाध्यक्ष डॉ तिरूपतिनाथ तथा जदयू के जिलाध्यक्ष अजरुन साह, पार्षद राकेश कुमार दुबे उर्फ गुड्डू दुबे उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें