भागलपुर: बीमा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआइ) की सीमा 26 प्रतिशत से बढ़ा कर 49 प्रतिशत करने के सरकार के फैसले को लोकसभा द्वारा मंजूरी दिये जाने के विरोध में सोमवार को बीमाकर्मियों ने हड़ताल किया. शीर्षस्थ संगठन ऑल इंडिया इंश्योरेंस इंप्लाइज एसोसिएशन के बैनर तले यह एक दिवसीय हड़ताल पूर्व निर्धारित था.
हड़ताल के दौरान बीमा कर्मचारी संघ भागलपुर मंडल के महामंत्री राजेश प्रसाद ने एफडीआइ में बढ़ोतरी को मजदूर विरोधी, समाज विरोधी व पूंजीपतियों के पक्ष में उठाया गया कदम बताया. आइइएबीडी के अध्यक्ष मनोरंजन सिंह ने कहा कि हड़ताल की सफलता यह दर्शाती है कि हम बीमा कर्मी समाज और देश से जुड़े मामले में जागरूक हैं और यह हमारी आगे के आंदोलन की दिशा भी निर्धारित करेगी.