– मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर निगम ने युद्ध स्तर पर करायी शहर की सफाई सीएमएस स्कूल में सड़क किनारे की मिट्टी को काट कर जमीन को किया गया समतल- फोटो विद्यासागरललित किशोर मिश्र, भागलपुरमुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सोमवार को भागलपुर आगमन को लेकर रविवार को शहर की सफाई व्यवस्था अलग दिख रही थी. हवाई अड्डा से लेकर सीएमएस स्कूल तक शहर को चकाचक कर दिया गया है. आम तौर पर अलसाये दिखनेवाले निगम के सफाई कर्मी और अधिकारी रविवार को छुट्टी का दिन होने के बावजूद सफाई में लगे थे. तिलकामांझी से लेकर आदमपुर चौक तक कूड़ा उठाव के बाद कूड़ा को जलाया तक गया. सड़क किनारे कहीं भी कूड़ा नहीं दिख रहा था. नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह खुद सफाई व्यवस्था की संभाले हुए थे. इधर स्वच्छता निरीक्षक खुद सीएमएस स्कूल में सफाई करवा रहे थे. सड़क के दोनों ओर ब्लीचिंग का छिड़काव भी किया गया. निगम का पूरा महकमा व सफाई एजेंसी के कर्मचारी सफाई में लगे रहे. इधर जेल रोड के दोनों किनारे गिराये गये कूड़ों को भी समतल किया जा रहा था. निगम का पे लोडर से कूड़े के ढेर को समतल करने में लगा था. शहरवासी निगम की इस सफाई व्यवस्था को लेकर दंग थे. लोगों ने कहा काश, हर दिन मुख्यमंत्री शहर आते और सफाई व्यवस्था इसी तरह रहती.
BREAKING NEWS
मुख्यमंत्री के स्वागत में चकाचक हुआ शहर
– मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर निगम ने युद्ध स्तर पर करायी शहर की सफाई सीएमएस स्कूल में सड़क किनारे की मिट्टी को काट कर जमीन को किया गया समतल- फोटो विद्यासागरललित किशोर मिश्र, भागलपुरमुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सोमवार को भागलपुर आगमन को लेकर रविवार को शहर की सफाई व्यवस्था अलग दिख रही थी. हवाई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement