भागलपुर: बंदी में शामिल आइसा कार्यकर्ताओं ने छात्रों की पिटाई करनेवाले कर्मियों को निलंबित व गिरफ्तार करने व छात्रों पर किये गये मुकदमे वापस लेने की मांग की.
8राज्य अध्यक्ष रिंकी ने कहा कि छात्रों की आवाज को दबाने के लिए लाठी व मुकदमे का इस्तेमाल कतई बरदाश्त नहीं किया जायेगा. विश्वविद्यालय में पुलिस हस्तक्षेप हटाने की भी मांग की.
उन्होंने चेतावनी दी कि अगर मांगें नहीं मानी गयी, तो भागलपुर बंद करने के लिए संगठन सड़क पर उतरेगा. इस मौके पर सुमन, मृत्युंजय, अंबुज, अविनाश, अभिराज, प्रीतम, निरंजन, प्रवीण, अक्षय, इंद्रदेव, रॉबिन, अजय, पवन, बलराम, आनंद, अमित, राजा, पपलू, निशांत, धनंजय, सुधांशु शेखर, अनुज, सतीश शर्मा आदि मौजूद थे.