– अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर निकाला मशाल जुलूससंवाददाता,भागलपुर. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को परिधि व महिला उत्पीड़न विरोधी मंच के संयुक्त तत्वावधान में महिला हिंसा व पितृसत्तात्मक मानसिकता के खिलाफ घंटाघर चौक से पटेल चौक तक मशाल जुलूस निकाला गया. मशाल जुलूस में विभिन्न वर्ग व शहरी क्षेत्र की महिलाओं ने हिस्सा लिया. पटेल चौक पर नुक्कड़ सभा हुई. सभा में मंच की संयोजिका संगीता ने कहा कि समाज समता और बराबरी लाने के लिए पितृसत्ता व सामंतवादी व्यवस्था पर प्रहार जरूरी है. यह मशाल जुलूस इसी का प्रतीक है. सुषमा ने कहा कि वाई-फाई, सड़क, बिजली से महिला समता या समतावादी व्यवस्था नहीं आयेगी. गवर्नेंस मजबूत आदिकाल में भी थे, तब भी महिलाओं की स्थिति खराब रही. अहिल्या को शाप झेलना पड़ा. इसलिए जरूरत है पितृसत्तात्मक मानसिकता को तोड़ने की. वर्षा, सरिता सिन्हा, यास्मीन बानो, रेणु गुप्ता, अनिता शर्मा ने भी विचार व्यक्त किये. मशाल जुलूस में सुमित्रा देवी, श्रुति सुरभि, पूनम देवी, रेखा देवी, जयमाला देवी, माला देवी, सुमन देवी, सीता, नीतू, निशा, नीरा देवी, चिंता देवी, संजू देवी आदि शामिल हुई.
BREAKING NEWS
पितृसत्ता व सामंतवादी व्यवस्था पर प्रहार जरूरी
– अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर निकाला मशाल जुलूससंवाददाता,भागलपुर. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को परिधि व महिला उत्पीड़न विरोधी मंच के संयुक्त तत्वावधान में महिला हिंसा व पितृसत्तात्मक मानसिकता के खिलाफ घंटाघर चौक से पटेल चौक तक मशाल जुलूस निकाला गया. मशाल जुलूस में विभिन्न वर्ग व शहरी क्षेत्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement