वंशी ध्वनि संस्था की ओर से तुलसीनगर स्थित कार्यालय में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलगीतकार आमोद कुमार मिश्र की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम में कवियों ने कविता पाठ की. मौके पर गीतकार प्रसून ठाकुर, मुरारी मिश्र, एसके माथुर, डॉ जयंत सिन्हा, गणोश गणपति, कवींद्र मिश्र, डॉ योगेश कौशल, ज्वाला अंगार, दुर्गेश, डॉ कौशलेंद्र चतुर्वेदी आदि उपस्थित थे. बाबूपुर कार्तिक नगर, सबौर में बुधवार को तीन दिवसीय होली मिलन समारोह का समापन हो गया. ब्रजेश कुमार ने कहा कि होली का त्योहार सामाजिकता का संदेश देता है. लोगों के बीच मेल-जोल बढ़ता है. इन तीन दिनों में सत्संग व भजन का आयोजन किया गया. वृंदावन से पधारे स्वामी श्यामा गोपाल ने बताया होली का मतलब ज्ञान व भक्ति है. मौके पर मनोज दास, सुनील, सीताराम, ब्रजेश कुमार, डोमन, लाल बिहारी आदि उपस्थित थे. देशी चिकित्सा विकास परिषद की ओर से मंदरोजा स्थित गंगा सदन में राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के प्राचार्य वैद्य चंद्र भूषण सिंह की अध्यक्षता में होली मिलन समारोह हुआ. समारोह में आयुष चिकित्सकों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ सुबल चंद्र पाठक एवं विशिष्ट अतिथि डॉ महेंद्र मयंक, डॉ ब्रजभूषण शर्मा गगन मंचासीन थे. मंच का संचालन डॉ जयंत जलद ने किया. वैद्य देवेंद्र गुप्त ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. महेंद्र निशाकर ने आयी होली, होली आयी रे.. तो कपिलदेव कृपाला ने होली में रंग-अबीर उड़ावै..गीत गा कर माहौल को खुशनुमा बना दिया. मौके पर वैद्य लीला गुप्ता, डॉ परमानंद, बिट्टू कुमार, गोविंद सिंह, रंजू, सुलोचना, चमेली देवी, संगीता देवी, रश्मि देवी, ममता देवी, शिव अग्रवाल आदि उपस्थित थे.
Advertisement
होली देता है सामाजिकता का संदेश
भागलपुर: होली के अवसर पर बुधवार को शहर के विभिन्न स्थानों पर विविध संगठनों की ओर से होली मिलन समारोह आयोजित किया गया. कहीं सांस्कृतिक आयोजन, कहीं संगोष्ठी, तो कहीं काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ. सभी स्थानों पर भाई-चारा बढ़ाने पर जोर दिया गया और एक -दूसरे के गले मिल कर होली की शुभकामना दी […]
भागलपुर: होली के अवसर पर बुधवार को शहर के विभिन्न स्थानों पर विविध संगठनों की ओर से होली मिलन समारोह आयोजित किया गया. कहीं सांस्कृतिक आयोजन, कहीं संगोष्ठी, तो कहीं काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ. सभी स्थानों पर भाई-चारा बढ़ाने पर जोर दिया गया और एक -दूसरे के गले मिल कर होली की शुभकामना दी गयी.
आलय भागलपुर की ओर से कला केंद्र में होली मिलन समारोह हुआ. आलय से जुड़े सभी कलाकार एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगा कर प्रेम व स्नेह प्रदान किया. कलाकारों ने जोगीरा गीत गा कर होली का माहौल तैयार कर दिया. मुख्य अतिथि शिक्षाविद् राजीव कांत मिश्र थे. मौके पर रंजीत, विक्रम, सूरज, चैतन्य प्रकाश, सज्जन, दिवाकर, अतुल, अमन आर्यन, शैलेश, आनंद, मनोज सिंह, शशि शंकर आदि उपस्थित थे. सजग युवा की ओर से बाबूपुर गांव के हरिजन टोला में रंग, पिचकारी, टोपी का वितरण किया गया. वितरण करने वालों में अध्यक्ष राकेश मिश्र, कार्यकारी अध्यक्ष रविश रवि, उपाध्यक्ष रश्मि कुमारी, महासचिव प्रकाश मंडल, कोषाध्यक्ष अभिषेक कुमार, पतंजलि के जिला अध्यक्ष अजीत कुमार, रोहित, दिलीप मंडल, विभा कुमारी, कैलाश भारती, प्रमोद दास, उदय पासवान आदि शामिल थे.
अधिकारियों व नेताओं ने दी होली की बधाई
सांसद शैलेश कुमार उर्फ बूलो मंडल, विधायक गोपाल मंडल, अजय मंडल, सदानंद सिंह, ई शैलेंद्र, जिलाधिकारी डॉ विरेंद्र प्रसाद यादव, एसएसपी विवेक कुमार, मेयर दीपक भुवानिया ने भागलपुर वासियों को होली की बधाई दी है. अपने बधाई संदेश में इन लोगों ने कहा कि यह पर्व भाईचारे का संदेश देता है. सभी मिलजुल होली खेले और आपसी मतभेद को भुला कर विकास के रास्ते पर आगे बढ़े.भाजपा के जिलाध्यक्ष नभय कुमार चौधरी, महानगर अध्यक्ष विजय साह, पूर्व जिप अध्यक्ष डा शंभु दयाल खेतान, भाजपा नेता विपिन शर्मा, मंतोष कापरी, दीपक सिंह जदयू के जिलाध्यक्ष अजरुन साह, उपाध्यक्ष, अनिल सिंह, कल्याणी साह, महासचिव मृत्युंजय सिंह कुशवाहा आदि ने भी भागलपुर वासियों को होली की बधाई दी है.
आज चौबे शहर में, होलिका दहन में होंगे शामिल
बक्सर के सांसद अश्विनी चौबे गुरुवार की सुबह भागलपुर आ रहे हैं. भाजपा के जिला प्रवक्ता देव कुमार पांडेय ने बताया कि सांसद शहर में होलिका दहन कार्यक्रम में भाग लेंगे. वे दो बजे दिन में अपने आवास नवयुग विद्यालय के पास भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ होली मिलन समारोह में भाग लेंगे. सांसद ने शहर वासियों को होली की शुभकामनाएं दी है और लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने की अपील की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement