कहलगांव. कहलगांव बुधवार की सुबह 4 बजे एनएच 80 पर भागलपुर की ओर से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने गांगुली चौक के समीप बिजली के पोल में धक्का मार दिया. पोल टूटकर बगल स्थित मकान पर गिर गया. सुबह 4 बजे से कहलगांव में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गयी. प्रात: सात बजे शहरवासियों ने बिजली कंपनी बीडीसीपीएल के अधिकारी से संपर्क स्थापित कर मरम्मत कर पोल को गाड़कर चालू करने की बात कही. विभाग के अधिकारी द्वारा दूरभाष पर रिसपोंस नहीं लेने एवं मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया. शहरवासियों ने अधिकारी के उदासीन रवैया को लेकर पार्क चौक को जाम कर दिया. जाम दिन के 10 बजे एएसपी नीरज कुमार सिंह, डीसीएलआर रवि रंजन कुमार गुप्ता के पहंुचने पर बिजली विभाग के अधिकारी को बुलाकर तुरंत लाइन चालू करने एवं 24 घंटे उपभोक्ता की फोन पर कठिनाई सुन कर निपटारा करने का निर्देश एएसपी ने दिया. जाम को हटवाया. जाम इस ढंग से गाड़ी खड़ा अवरोध कर दिया गया था कि पैदल व साइकिल सवार भी निकलना संभव नहीं था. हाट होने के चलते काफी दिक्कत लोगों को हुयी. ट्रक फरार हो गया. जाम का नेतृत्व राजद नगर अध्यक्ष मो रिजवान के साथ एभीबीपी के छात्र के साथ पैठनपुरा व विक्रमशिला मुहल्ला के लोग शामिल थे. मारपीट का केस दर्जकहलगांव. रसलपुर थाना अंतर्गत खोजा धनौरा के निर्भय कुमार सिंह ने नवीन कुमार सिंह पर मारपीट करने व 3200 रुपया छिन कर लेने का मामला दर्ज कराया है. रसलपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि दोनों आपस में गोतिया है. दोनों के बीच जमीनी विवाद चल रहा है. घोघा के ओलापुरा गांव में ग्रामीणों द्वारा ईंट फेंकने से लगे रंजन कुमार सिंह, नारद प्रसाद शर्मा, हरिशंकर प्रसाद, सन्हौला थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार, घोघा थानाध्यक्ष एस बैजनाथन घायल का उपचार अनुमंडल अस्पताल कहलगांव में किया गया.
BREAKING NEWS
एनएच 80 के गांगुली चौक पर ट्रक के धक्के से बिजली पोल टूट कर गिरा
कहलगांव. कहलगांव बुधवार की सुबह 4 बजे एनएच 80 पर भागलपुर की ओर से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने गांगुली चौक के समीप बिजली के पोल में धक्का मार दिया. पोल टूटकर बगल स्थित मकान पर गिर गया. सुबह 4 बजे से कहलगांव में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गयी. प्रात: सात बजे शहरवासियों ने बिजली […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement