23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गैस वितरकों को प्रशासन का भय नहीं

भागलपुर: रसोई गैस वितरकों को प्रशासन का तनिक भी भय नहीं है. तभी तो वह वरीय अधिकारियों के आदेश के बावजूद धड़ल्ले से रोड के किनारे प्वाइंट डिलिवरी करते हैं. आये दिन किसी न किसी चौक-चौराहे पर सिलिंडरों की लाइन व खड़े उपभोक्ता दिख जाते हैं. रविवार को भी नाथनगर के चंपानाला पुल के पास […]

भागलपुर: रसोई गैस वितरकों को प्रशासन का तनिक भी भय नहीं है. तभी तो वह वरीय अधिकारियों के आदेश के बावजूद धड़ल्ले से रोड के किनारे प्वाइंट डिलिवरी करते हैं. आये दिन किसी न किसी चौक-चौराहे पर सिलिंडरों की लाइन व खड़े उपभोक्ता दिख जाते हैं. रविवार को भी नाथनगर के चंपानाला पुल के पास एचपी कंपनी के एक एजेंसी द्वारा प्वाइंट डिलिवरी की जा रही थी, जबकि सदर अनुमंडलाधिकारी से लेकर प्रमंडलीय आयुक्त तक ने इस संबंध में सभी एजेंसी संचालकों के साथ बैठक हर हाल में शत-प्रतिशत होम डिलिवरी करने की हिदायत दी थी.

प्वाइंट डिलिवरी की सूचना व अखबारों में तसवीर के साथ प्रकाशित खबर को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त मिन्हाज आलम ने कहा था कि रसोई गैस वितरण में हो रही गड़बड़ी पर प्रशासन नजर रख रहा है. प्राप्त सूचनाओं, अखबारों व वेबसाइट के जरिये भी इसकी निगरानी की जा रही है. हाल के दिनों में एक बार फिर से कुछ गैस वितरकों ने गड़बड़ी शुरू कर दी है. इसको लेकर जल्द ही सभी संबंधित पदाधिकारियों व गैस एजेंसियों संचालकों की बैठक बुलायी जायेगी. यही नहीं उन्होंने बताया था कि इंडेन कंपनी के गैस वितरक बीपी ट्रेडिंग कंपनी द्वारा वितरण में गड़बड़ी पकड़ी गयी थी.

इसको लेकर कंपनी की ओर से उन पर कार्रवाई भी की गयी थी. बीपी ट्रेडिंग को आर्थिक जुर्माना भरने के लिए नोटिस भी जारी किया गया था. बावजूद इसके अभी भी शहर के विभिन्न स्थानों पर प्वाइंट डिलिवरी जारी है. विदित हो कि पिछले वर्ष हुई बैठक में गैस एजेंसी संचालकों ने शत-प्रतिशत होम डिलिवरी का वादा भी किया था. यही नहीं यदि कभी उपभोक्ता मजबूरी में गोदाम से गैस लेने आयेंगे तो उनसे होम डिलिवरी चार्ज के रूप में आठ रुपये कम लेने का भी आश्वासन एजेंसी संचालकों ने दिया था, लेकिन यहां तो होम डिलिवरी चार्ज अतिरिक्त लेने के साथ-साथ गोदाम पर छूट के बदले अधिक राशि वसूली जा रही है. आयुक्त के बाद बैठक में यह भी निर्णय लिया गया था कि गैस वितरण पर पूरी नजर रखी जायेगी और इसके लिए एक पदाधिकारी को विशेष तौर पर जिम्मेदारी दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें