17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धर्म मानव हृदय की पवित्र भावना

फोटो नंबर :-दिगंबर जैन मंदिर परिसर में प्रवचन समारोहसंवाददाता,भागलपुरकोतवाली चौक स्थित श्री दिगंबर जैन मंदिर परिसर में प्रवचन समारोह हुआ. इसमें आचार्य विनम्र सागर महाराज ने कहा होली परोपकार के रंग से खेले. दूसरों के जीवन में खुशियों का रंग लगायें. धर्म मानव हृदय की एक उच्च और पवित्र भावना है.धार्मिक मनुष्य भौतिक सुखों की […]

फोटो नंबर :-दिगंबर जैन मंदिर परिसर में प्रवचन समारोहसंवाददाता,भागलपुरकोतवाली चौक स्थित श्री दिगंबर जैन मंदिर परिसर में प्रवचन समारोह हुआ. इसमें आचार्य विनम्र सागर महाराज ने कहा होली परोपकार के रंग से खेले. दूसरों के जीवन में खुशियों का रंग लगायें. धर्म मानव हृदय की एक उच्च और पवित्र भावना है.धार्मिक मनुष्य भौतिक सुखों की अवहेलना करता है. पूजा भक्ति से सात्विक प्रवृत्तियों का उदय होता है. उन्होंने कहा कि जैसा बीज डालेंगे, वैसी ही फसल मिलेगी. इससे पहले प्रात: काल भगवान वासुपूज्य का 108 कलशों से अभिषेक किया गया. केसरिया वस्त्र धारण कर श्रद्धालुओं ने शांतिधारा करते हुए विश्व कल्याण की कामना की. मंगलाचरण डोली पाटनी ने किया. सिद्धक्षेत्र मंत्री सुनील जैन ने बताया आचार्य विनम्र सागर महाराज के नेतृत्व में संतों का उक्त काफिला पांच मुनिराज, पांच आर्यिका माताजी एवं एक क्षुल्लक के साथ मध्यप्रदेश से पदविहार करते हुए झारखंड होते हुए भगवान वासुपूज्य की पंचकल्याणक नगरी पधारे हैं. इस मौके पर श्रीगोपाल जैन, श्रीचंद पाटनी, विजय रारा, अशोक पाटनी, सुमंत पाटनी, अमित बड़जात्या, उत्तम पाटनी, पवन अजमेरा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें