21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भैना पुल के डायवर्सन में फंंसे आधा दर्जन ट्रक, जाम

प्रतिनिधि, कहलगांवत्रिमुहान के समीप भैना पुल के डायवर्सन में सोमवार को आधा दर्जन ट्रक फंस गये. इससे जाम लग गया. सोमवार की सुबह करीब चार बजे अवैध कोयला लदा टाटा पिकअप डायवर्सन में पलट गया. चालक ने जेसीबी की मदद से गाड़ी खड़ी करायी. गिरा कोयला वहीं छोड़ दिया और पिकअप लेकर चालक फरार हो […]

प्रतिनिधि, कहलगांवत्रिमुहान के समीप भैना पुल के डायवर्सन में सोमवार को आधा दर्जन ट्रक फंस गये. इससे जाम लग गया. सोमवार की सुबह करीब चार बजे अवैध कोयला लदा टाटा पिकअप डायवर्सन में पलट गया. चालक ने जेसीबी की मदद से गाड़ी खड़ी करायी. गिरा कोयला वहीं छोड़ दिया और पिकअप लेकर चालक फरार हो गया. शाम तक डायवर्सन के नीचे कोयला त्रिपाल से ढंका था. सोमवार को ही सुबह डायवर्सन पर एक गाड़ी की पत्ती टूट गयी और दो-तीन ट्रक गड्ढे में फंस गये. इन्हें जेसीबी से निकाला गया. खराब ट्रकों को ठीक किया जा रहा था. सुबह से शाम तक ट्रकों की लंबी कतार लगी रही. गांगुली पार्क चौक रह-रहकर दो से तीन घंटा तक महाजाम लगा रहा. 56 लाख की लागत से बना है डायवर्सन भैना पुल के बगल में भारी वाहनों के परिचालन के लिए एनएच द्वारा 56 लाख की लागत से डायवर्सन बनवाया गया है. लेकिन, इसमें खाली ट्रक भी फंस रहे हैं. डायवर्सन बने महज एक से डेढ़ माह हुआ है और यह गड्ढे में तब्दील हो चुका है. डायवर्सन में प्रतिदिन गाड़ी पलटने और फंसने से त्रिमुहान से रमजानीपुर तक ट्रकों का जाम लग जाता है. कहलगांव के एनएच 80 से मिलने वाले एकचारी-महगामा रोड, बाराहाट रोड, कहलगांव गांगुली चौक पर आये दिन जाम लगता है. जाम के कारण पैदल यात्री को भी चौक पार करने में घंटा भर कर समय लग जाता है. कहते हैं अधिकारी एनएच के एक अधिकारी ने बताया कि डायवर्सन पर बड़ी संख्या में ओवरलोड ट्रकों के परिचालन से यह स्थिति उत्पन्न हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें