फोटो- विद्यासागर-ट्रेनों में दिल्ली-मुंबई से आने वालों की भीड़ – बसों से भी गांव- घर लौट रहे लोगसंवाददाता,भागलपुर. होली को लेकर परदेस से सगे-संबंधी घर लौटने लगे हैं. दिल्ली, मुंबई, सूरत, लुधियाना सहित अन्य महानगरों से आने वालों की तादाद में अचानक इजाफा हो गया है. तीन दिन बाद होली है और रोजाना आसपास के हजारों यात्री यहां उतरने लगे हैं. ट्रेन व बसों में भारी भीड़ दिख रही है. सोमवार को डिक्शन मोड़ स्थित प्राइवेट बस स्टैंड व तिलकामांझी बस स्टैंड में बड़ी संख्या में लोग दिखे. दुमका व गोड्डा की ओर जाने वाली बसों की छत पर भी सवार होकर लोग यात्रा कर रहे हैं. विक्रमशिला, सूरत-भागलपुर, अजमेर शरीफ एक्सप्रेस, किसी ट्रेन में तिल रखने तक की जगह नहीं है. रिजर्वेशन पहले से ही फूल है, जनरल बोगी में ठूंस-ठूंस के लोग भरे आ रहे हैं. जिन्हें रिजर्वेशन नहीं मिला, उन्हें तो परेशानी हो ही रही है. जिन्हें टिकट मिला, वे भी कम परेशान नहीं है. ट्रेनों में भीड़ के कारण आरक्षित बोगी में भी जैसे-तैसे यात्रा करने को मजबूर हैं. ऐसे लोगों का कहना है कि बोगियों में वेटिंग टिकट व अनारक्षित टिकट वालों की भीड़ से उनका दो-दो महीने पहले से टिकट कटाना व्यर्थ हो जा रहा है. आने वालों में अधिकतर सपरिवार लौटने वालों की है. हालांकि सीबीएसइ बोर्ड परीक्षा की वजह से वैसे परिवार घर नहीं लौट रहे, जिनके बच्चे दिल्ली, नोएडा आदि में पढ़ाई कर रहे हैं. बाहर मजदूरी करने वाले लोग अपने गांव लौटने लगे हैं. सालों भर दिल्ली, सूरत खटने वाले मजदूर होली-छठ में बड़ी संख्या में घर लौटते हैं. रंग व उल्लास के इस पर्व में परिवार संग होली खेलने बड़ी संख्या में लोग घर पहुंच रहे हैं.
BREAKING NEWS
होली में घर लौटने लगे परदेशी
फोटो- विद्यासागर-ट्रेनों में दिल्ली-मुंबई से आने वालों की भीड़ – बसों से भी गांव- घर लौट रहे लोगसंवाददाता,भागलपुर. होली को लेकर परदेस से सगे-संबंधी घर लौटने लगे हैं. दिल्ली, मुंबई, सूरत, लुधियाना सहित अन्य महानगरों से आने वालों की तादाद में अचानक इजाफा हो गया है. तीन दिन बाद होली है और रोजाना आसपास के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement