भागलपुर: गरमी छुट्टी होनेवाली है. इसे लेकर बच्चों में काफी उत्साह है. कुछ बच्चे गरमी की छुट्टियों में बाहर जाकर इन्जॉय करने के मूड में हैं तो कुछ घर में ही. कई जगहों पर समर कैंप लगाया जा रहा है. लगभग सभी स्कूलों में 15 मई तक गरमी की छुट्टी शुरू होनेवाली है. ऐसे में बच्चों के माता पिता समर कैंप में बच्चों को डालने के लिए सबसे बेहतर जगह की खोज कर रहे हैं.
डांस, म्यूजिक, योगा, मॉडलिंग, एरोबिक्स, पेंटिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट, एक्टिंग, सड़कों पर चलने का तरीका, खाना खाने का तरीका, डिजिटल एक्टिवीटिज, रैन डांस व ढेर सारी मस्ती करने के लिए सभी बच्चे उत्साहित हैं. ड्रीम डांस स्कूल के विभाष ने बताया कि, उनके स्कूल में समर कैंप का आयोजन होगा. इसके लिए फी 1000 रुपये रखा गया है. वहीं इसमें 5-35 साल तक के लोग भाग ले सकते हैं. यहां समर कैंप में स्कैटिंग, पेंटिंग, पजल, रैंप शो, स्टोरी टेलिंग, एक्टिंग का प्रशिक्षण होगा. वहीं हॉबी कोर्सेस की सरिता गर्ग ने बताया कि समर कैंप लगाया जा रहा है.
इसमें 5-15 साल के बच्चे मस्ती करेंगे. इसमें क्राफ्ट, पेपरमेसी वर्क, डांस सिखाया जायेगा. किड्स प्ले स्कूल की प्रमिला ने बताया कि हमारे यहां बच्चों की मस्ती के साथ उनकी मां के लिए कई रोचक आयोजन होंगे. वहीं फेयरी लैंड की तापुसी मुखर्जी ने बताया कि मस्ती के साथ-साथ समर कैंप में बच्चों को बहुत कुछ सीखने को मिलता है. 2-5 साल के बच्चों को फेयरी लैंड के समर कैंप में शामिल किया जा रहा है. मस्ती के साथ बच्चों को थोड़ी देर आराम भी कराया जायेगा.