परीक्षार्थियों को लगानी पड़ी दौड़- बहादुरपुर झुरखुरिया रोड होकर निकले वाहनप्रतिनिधिसबौर : ऐ जी.. आपको कह रहे थे ना ….इधर होकर मत चलिए. अभी उधर (इब्राहिमपुुर होकर) से सबौर पहुंच गये होते. शनिवार को जीरोमाइल सबौर रोड में जाम में फंसे मोटरसाइकिल पर सवार एक दंपती के बीच की यह बातचीत थी. इंजीनियरिंग कॉलेज से बाबूपुर मोड़ तक तो पैदल निकलने में भी लोगों को परेशानी हो रही थी. जाम के कारण सबौर के विभिन्न कॉलेजों में इंटर की परीक्षा देने जा रहे परीक्षार्थियों को जब ज्यादा देर होने लगी तो वे ऑटो छोड़ कर केंद्र की ओर दौड़ पड़े. अधिकतर मोटरसाइकिल, ऑटो व चार पहिया वाहन बहादुरपुर झुरखुरिया रोड होकर आना जाना कर रहे थे. जाम में स्कूली बस, गैस गाड़ी, दूध गाड़ी, एंबुलेंस सहित सैकड़ों ट्रक फंसे थे. जाम में सुबह से लेकर 12 बजे दिन तक लोग फंसे थे. जाम में फंसे लोग प्रशासन के कुछ हल नहीं निकालने को लेकर आक्रोशित दिखे. कुछ लोगों का कहना था कि जीरोमाइल चौक पुलिस ठीक से ट्रैफिक व्यवस्था नहीं कर पा रही है.
फिर जाम… कैसे पहुंचे समय पर
परीक्षार्थियों को लगानी पड़ी दौड़- बहादुरपुर झुरखुरिया रोड होकर निकले वाहनप्रतिनिधिसबौर : ऐ जी.. आपको कह रहे थे ना ….इधर होकर मत चलिए. अभी उधर (इब्राहिमपुुर होकर) से सबौर पहुंच गये होते. शनिवार को जीरोमाइल सबौर रोड में जाम में फंसे मोटरसाइकिल पर सवार एक दंपती के बीच की यह बातचीत थी. इंजीनियरिंग कॉलेज से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement