लोगो- सिटी में संवाददाताभागलपुर: गणेश वंदना व सरस्वती वंदना से शुरुआत और फिर शास्त्रीय गायन, तबला वादन व कथक प्रस्तुति. एक मार्च को शास्त्रीय संगीत में सराबोर करने के लिए स्थानीय व अन्य शहरों से भी कलाकार जुटेंगे. यह संगीतमय महफिल जमेगी, वागीशा संगीत अकादमी की ओर से स्थानीय कला केंद्र में. ढाई घंटे का यह राग रंग उत्सव कला व संस्कृति प्रेमियों के लिए सुकून देने वाला होगा. तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे इस म्यूजिक कंसर्ट का उद्घाटन करेंगे. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव, जबकि विशिष्ट अतिथि प्रतिकुलपति प्रो अवध किशोर राय होंगे. एकेडमी के अध्यक्ष राजीव कांत मिश्रा, कोषाध्यक्ष अंकित तुषार, संरक्षक कृष्णा देवी, डॉ बालानंद सिन्हा, डॉ विनय गुप्ता, दीपक मिश्रा व सचिव डॉ अभिषेक तुषार ने बताया कि तैयारी पूरी हो चुकी है. कार्यक्रम सुबह 10 बजकर 30 मिनट से दोपहर एक बजे तक चलेगा. संगीत प्रेमियों से ससमय पहुंचने की अपील की गयी है. प्रस्तुति- (बॉक्स)गणेश वंदना : अरविंद यादवसरस्वती वंदना : अरविंद यादवसामूहिक तबला वादन: एकेडमी स्टूडेंट्सएकल तबला वादन: डॉ अभिषेक तुषारशास्त्रीय गायन : पंडित संगीत कुमार नाहर(पटना)कथक डुएट : मिथिलेश कुमार व प्रगति मिश्रा
राग रंग उत्सव में जमेगी शास्त्रीय संगीत की महफिल
लोगो- सिटी में संवाददाताभागलपुर: गणेश वंदना व सरस्वती वंदना से शुरुआत और फिर शास्त्रीय गायन, तबला वादन व कथक प्रस्तुति. एक मार्च को शास्त्रीय संगीत में सराबोर करने के लिए स्थानीय व अन्य शहरों से भी कलाकार जुटेंगे. यह संगीतमय महफिल जमेगी, वागीशा संगीत अकादमी की ओर से स्थानीय कला केंद्र में. ढाई घंटे का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement