भागलपुर: पिछले दो दिनों से हो रही बारिश से किसानों के चेहरे खिल गये हैं. धनरोपनी में लगे किसानों के चेहरे पर खुशी दिख रही है. वही बारिश से शहर कीचड़मय हो गया है. जगह-जगह जल जमाव से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है.
कृषि विभाग के अनुसार रविवार को भी बारिश होगी. बिहार कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को अधिकतम तापमान 30.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. आद्र्रता 96 प्रतिशत थी और पूरबा हवा 7.6 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चली.
मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर सुनील कुमार ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे तक 34 मिमी बारिश हुई. रविवार को 15 से 20 मिमी तक वर्षा होने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अगले एक सप्ताह तक रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है. वर्षा के अभाव में जिले के दक्षिणी क्षेत्र में धान की खेती नहीं हो पायी थी. किसान सुखाड़ की आशंका से चिंतित हो रहे थे. इधर लगातार तीन चार दिनों से हो रही वर्षा से किसानों के चेहरे खिलने लगे हैं.