भोजपुरी धार्मिक गीत पर देर रात्रि तक झूमे लोग- मेला परिसर में पैर रखने तक की नहीं थी जगह- अंतिम दिन बिका सैकड़ों शिला लोहड़ी प्रतिनिधि,सबौर. इंगलिश फरका गांव में यज्ञ के अंतिम दिन ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ी. सुबह हवन करने व पूर्णाहुति में भाग लेने वालों की भीड़ थी. देर रात तक लोग भोजपुर धार्मिक गीत के कार्यक्रम में जमे थे. दिन भर यज्ञ शाला, हर पंडाल, झूले व खाने-पीने और मनिहारा खिलौने की दुकानों पर ग्रामीण महिला-पुरुषों व बच्चों की भीड़ थी. शाम में ब्रेक डांस व तारामाची पर झूलने के लिए लोग टिकट लेकर लाइन में खड़े थे. भीड़ अधिक होने के कारण मेला दुकानदारों ने भी जम कर बिक्री की. गोल गप्पा बेचने वाले अमन, राजू ने लगभग डेढ़ हजार की बिक्री की. मेला में चार दिन पहले आये शिला लोहड़ी विक्रेता अफजल ने बताया कि आज सबसे ज्यादा दो सौ शिला लोहड़ी बिका. देर रात्रि में भोजपुरी गायक उमेश ठाकुर व गायिका मनिता कुमारी के गीत पर जम कर दर्शक थिरकते रहे. मौके पर यज्ञ के संयोजक बाबा सनातन दास जी महाराज, महाप्रबंधक रामानंद मुखिया, प्रबंधक भागवत चौबे, मुख्य यजमान राजेश यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता पूरी मुस्तैदी से व्यवस्था में लगे थे. यज्ञ समिति के लोगों ने शाम को दूर दराज से आये साधु संतो को दान दक्षिणा के साथ विदाई दी.
BREAKING NEWS
पूर्णाहुुति के साथ यज्ञ का समापन
भोजपुरी धार्मिक गीत पर देर रात्रि तक झूमे लोग- मेला परिसर में पैर रखने तक की नहीं थी जगह- अंतिम दिन बिका सैकड़ों शिला लोहड़ी प्रतिनिधि,सबौर. इंगलिश फरका गांव में यज्ञ के अंतिम दिन ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ी. सुबह हवन करने व पूर्णाहुति में भाग लेने वालों की भीड़ थी. देर रात तक लोग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement