-छात्र समागम ने उठाया सवाल-बोले पीवीसी, बायोइंफॉरमेटिक्स विभाग नहीं और न ही उससे लेता हूं कोई लाभवरीय संवाददाता भागलपुरतिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर वनस्पति विज्ञान विभाग के शिक्षक पद से प्रतिकुलपति प्रो एके राय 31 दिसंबर 2014 को ही सेवानिवृत्त हो चुके हैं. इस पर सवाल उठाते हुए छात्र समागम के विवि अध्यक्ष ने सोमू राज ने आरोप लगाया कि प्रो राय सेवानिवृत्ति के बाद बायोइंफॉरमेटिक्स केंद्र के निदेशक पद पर कैसे बने रह सकते हैं. सोमू ने बताया कि प्रो राय की सेवानिवृत्ति के बाद बायोइंफॉरमेटिक्स सेंटर द्वारा गत 19 से 21 जनवरी तक कार्यशाला का आयोजन किया गया था. उसमें प्रो राय कंवेनर थे और कार्यक्रम की कार्यसूची में प्रो राय को उक्त केंद्र का निदेशक के रूप में उल्लेख किया गया था. उन्होंने प्रो राय से निदेशक पद छोड़ने की मांग की.दूसरी ओर प्रतिकुलपति प्रो राय ने बताया कि बायोइंफॉरमेटिक्स केंद्र को बिहार सरकार से कोई अनुदान नहीं मिलता. विवि ने उन्हें इस विभाग की देखभाल का जिम्मा दिया है. इसके लिए उन्हें कोई लाभ नहीं मिलता है. केंद्र की देखभाल करना इसलिए भी जरूरी है कि विवि की वेबसाइट की देखभाल वहीं से होती है. बाहर के लोग वेबसाइट देखभाल करेंगे तो विवि का लाखों खर्च होगा. केंद्र में निदेशक का पद भी नहीं है. उन्होंने यह भी बताया कि प्रतिकुलपति की हैसियत से कोई भी विभाग देख सकते हैं. अगर किसी केंद्र या विभाग की देखभाल करना या उसे बचाना गलत है, तो गलत है.
BREAKING NEWS
रिटायर कर गये पीवीसी, तो निदेशक के पद पर कैसे
-छात्र समागम ने उठाया सवाल-बोले पीवीसी, बायोइंफॉरमेटिक्स विभाग नहीं और न ही उससे लेता हूं कोई लाभवरीय संवाददाता भागलपुरतिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर वनस्पति विज्ञान विभाग के शिक्षक पद से प्रतिकुलपति प्रो एके राय 31 दिसंबर 2014 को ही सेवानिवृत्त हो चुके हैं. इस पर सवाल उठाते हुए छात्र समागम के विवि अध्यक्ष ने सोमू […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement