– न्यू होराइजन स्कूल प्रबंधन ने छात्रों से एडमिट कार्ड देने के नाम पर मांगे दो हजार रुपये- स्कूल प्रबंधन ने कहा, पूर्व में छात्रों ने क्लास में किया था उत्पात, सामान को क्षति पहुंचायी थी संवाददाता भागलपुर : सीबीएसइ बोर्ड की दसवीं परीक्षा का एडमिट कार्ड नहीं मिलने से नाराज न्यू होराइजन स्कूल के छात्रों ने विद्यालय के बाहर बुधवार को सुबह करीब नौ बजे हंगामा किया. छात्रों का कहना था कि पिछले पांच दिनों से एडमिट कार्ड लेने के लिए विद्यालय का चक्कर काट रहे हैं. लगभग छात्रों को एडमिट कार्ड मिल गया है. लेकिन आठ से दस छात्रों को एडमिट कार्ड देने के नाम पर दो हजार रुपये मांगे जा रहे हैं. स्कूल के प्राचार्य बात करने को तैयार नहीं हैं. दो हजार रुपये किस मद के मांगे जा रहे हैं, स्कूल कर्मी कुछ नहीं बताते. परीक्षा तीन मार्च से आरंभ हो रही है. एडमिट कार्ड नहीं मिलने से परेशानी बढ़ गयी है. स्कूल की प्राचार्या डॉ सबिना रहबर ने बताया कि छात्रों से एडमिट कार्ड के नाम पर रुपये नहीं मांगे जा रहे हैं. बल्कि पूर्व में छात्रों द्वारा क्लास रूम में उत्पात मचाया गया था. इसमें पंखा आदि समान को तोड़ा गया था और क्षति पहुंचायी गयी थी. इसे लेकर क्लास टीचर मुरली कुमार ने उन छात्रों पर दो -दो हजार रुपये का फाइन लगाया था. उसी फाइन को छात्रों से मांगा जा रहा है.
BREAKING NEWS
एडमिट कार्ड को लेकर छात्रों ने हंगामा किया
– न्यू होराइजन स्कूल प्रबंधन ने छात्रों से एडमिट कार्ड देने के नाम पर मांगे दो हजार रुपये- स्कूल प्रबंधन ने कहा, पूर्व में छात्रों ने क्लास में किया था उत्पात, सामान को क्षति पहुंचायी थी संवाददाता भागलपुर : सीबीएसइ बोर्ड की दसवीं परीक्षा का एडमिट कार्ड नहीं मिलने से नाराज न्यू होराइजन स्कूल के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement