-जांच रिपोर्ट पूरी नहीं होने के कारण नहीं हो सका निर्णयसंवाददाताभागलपुर : हैदराबाद में बाल श्रम से मुक्त कराये गये बच्चों के मामले में सुनवाई की तिथि बढ़ गयी है. बाल संरक्षण पदाधिकारी की जांच रिपोर्ट पूरी नहीं होने के कारण बुधवार को निर्णय नहीं लिया जा सका. केस के जांच की जिम्मेदारी जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, चाइल्ड लाइन के डीपीओ व सनोखर थाना को दी गयी थी. बाल कल्याण समिति ने फिलहाल बच्चों को बाल गृह में ही रखा है. मालूम हो कि जिले के 10 बच्चों को हैदराबाद के चूड़ी फैक्टरी से मुक्त कराया गया था. 11 फरवरी को इन बच्चों को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया था. 10 से 17 वर्ष उम्र के ये बच्चे जिले के सनोखर थाना क्षेत्र के बड़ी नाकी गांव के हैं. सूबे के 250 से ज्यादा बच्चों को बिहार सरकार ने तेलंगाना सरकार की मदद से मुक्त कराया गया था. समाज कल्याण विभाग, पटना से जिले के इन बच्चों को 10 फरवरी को भागलपुर लाया गया था. मुक्त कराये गये बच्चों में मो समशेर आलम(10), मो इमरान(12), मो तबरेज(13), मो युनूस(17), मो नजीर(12), शहुल अंसारी(14), मो सोहराब(12), मो साजिद(13), मो मुस्तफा(14) व मो इस्तकार(12) शामिल हैं. सभी रेशमनगर स्थित बाल गृह में संरक्षण में हैं.
BREAKING NEWS
मुक्त बाल श्रमिक मामले में सुनवाई तिथि बढ़ी
-जांच रिपोर्ट पूरी नहीं होने के कारण नहीं हो सका निर्णयसंवाददाताभागलपुर : हैदराबाद में बाल श्रम से मुक्त कराये गये बच्चों के मामले में सुनवाई की तिथि बढ़ गयी है. बाल संरक्षण पदाधिकारी की जांच रिपोर्ट पूरी नहीं होने के कारण बुधवार को निर्णय नहीं लिया जा सका. केस के जांच की जिम्मेदारी जिला बाल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement