21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतियोगिता में 10 प्रतिभागी बने विजेता

– प्रधानमंत्री जन-धन योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ व स्वच्छ भारत अभियान के तहत हुई प्रतियोगिताफोटो : आशुतोष जीसंवाददाता,भागलपुरप्रधानमंत्री जन-धन योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ व स्वच्छ भारत अभियान के तहत मंगलवार को उर्दू बाजार रोड रिकाबगंज में परिचर्चा एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता हुई. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक सीमा कुमारी ने किया. […]

– प्रधानमंत्री जन-धन योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ व स्वच्छ भारत अभियान के तहत हुई प्रतियोगिताफोटो : आशुतोष जीसंवाददाता,भागलपुरप्रधानमंत्री जन-धन योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ व स्वच्छ भारत अभियान के तहत मंगलवार को उर्दू बाजार रोड रिकाबगंज में परिचर्चा एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता हुई. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक सीमा कुमारी ने किया. आयोजन में क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय के अधिकारी नवल किशोर झा, चिकित्सक डॉ रेखा झा, डॉ अमरेंद्र नारायण चौधरी, रंजु रानी साहा, विनोद कुमार, आंध्रा बैंक के शाखा प्रबंधक कुमार गौरव, डॉ साहिदा सुल्ताना, इंदिरा देवी, परवेज आलम ने हिस्सा लिया. सीमा कुमारी ने कहा कि बेटियों को शिक्षित बनाना जरूरी है. एक बेटी के पढ़ लेने से पूरा परिवार पढ़ लेता है, चूंकि प्राथमिक पाठशाला मां होती है. डॉ रेखा झा ने कहा कि बेटे और बेटी में कोई फर्क नहीं होता है. लिंग परीक्षण एक दंडनीय अपराध है. डॉ अमरेंद्र चौधरी ने कहा कि साफ -सफाई से 80 फीसदी रोगों से बच सकते हैं. इससे पहले उर्दू बाजार मध्य विद्यालय से छात्र-छात्राओं की रैली निकाली गयी. यह रैली उर्दू बाजार एवं रिकाबगंज क्षेत्र में घूमा. रैली को पार्षद मो इबरार हुसैन ने झंडी दिखा कर रवाना किया. प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विजेता करिश्मा, नीलमणि आनंद, उमा देवी, उदय मंडल, दीपक कुमार, शैलजा, कुमकुम मिश्रा, पम्मी, भोलिया, इंदु को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम में समृद्धि महिला कल्याण समिति का सहयोग रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें