भागलपुर : कोलकाता के मेकलोड स्ट्रीट के राजेंद्र कुमार साव ने अपनी नवविवाहिता बेटी के ससुराल वालों पर दहेज हत्या का मामला मोजाहिदपुर थाना में दर्ज कराया है. उन्होंने कहा है कि 20 सितंबर 2012 को उन्होंने अपनी बेटी शिल्पा की शादी मारुफचक निवासी शिव शंकर प्रसाद गुप्ता के बेटे राज कुमार गुप्ता से की थी. शादी में वह अपनी क्षमता से अधिक 10 लाख रुपये दहेज दिये थे.
इसके अलावा और दहेज की मांग की जा रही थी. हत्या से एक दिन पूर्व शिल्पा के पति व ससुर ने फोन कर कहा था कि वह अपनी बेटी को ले जायें. इससे पूर्व भी शिल्पा की पिटाई की गयी थी और उसे बाथरूम में बंद कर दिया गया था. इस बात की शिकायत महज इस लिए नहीं की गयी क्योंकि अपनी बेटी का घर बसाना था.
बुधवार को दिन के करीब डेढ़ बजे शिल्पा की छत से गिरने से संदेहास्पद मौत हुई थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शिल्पा के कमर में गंभीर चोटें आयी हैं. हाथ व शरीर के अन्य हिस्सों में जख्म के निशान हैं. इस बाबत पूछे जाने पर मोजाहिदपुर इंस्पेक्टर मो जमील असगर ने बताया कि फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता है. अनुसंधान जारी है. इस मामले में अगर ससुरालवाले दोषी होंगे तो उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा.