– वर्ष 2014-15 की कार्ययोजना पर शुरू होगा काम वरीय संवाददाता, भागलपुर. पिछड़ा क्षेत्र अनुदान निधि के तहत वर्ष 2014-15 की कार्ययोजना की प्रथम किस्त जारी कर दी गयी है. इस राशि को प्रखंड वाइज योजना के आधार पर वितरण कर दिया गया. राशि के आवंटन के बाद अब पंचायत स्तर पर लंबित नाला, सड़क सहित सामुदायिक केेंद्र आदि के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. जिला प्रशासन ने वर्ष 2014-15 की कार्ययोजना के तहत लगभग 20 करोड़ की राशि की मांग की थी, इसमें केंद्र सरकार ने प्रथम किस्त के तहत 8.27 करोड़ रुपया निर्गत किया है. इस किस्त से 10 फीसदी की राशि जिला पार्षद, 20 फीसदी प्रखंड को तथा 70 फीसदी की राशि पंचायत के माध्यम से मुखिया को प्रदान की गयी है. जिला परिषद ने बिहपुर को छह लाख, नारायणपुर को पांच लाख, खरीक को छह लाख, नवगछिया को पांच लाख, इस्माइलपुर को दो लाख, गोपालपुर को चार लाख, रंगड़ा को चार लाख, सुलतानगंज को नौ लाख, शाहकुंड को नौ लाख, नाथनगर को सात लाख, जगदीशपुर को सात लाख, सबौर को छह लाख, गोराडीह को छह लाख, कहलगांव को पांच लाख, पीरपैंती को 11 लाख तथा सन्हौला प्रखंड को आठ लाख रुपये की राशि योजना में शामिल कार्य के लिए दी गयी है. उप विकास आयुक्त डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि प्रथम किस्त के तहत कार्य होने के बाद इसकी दूसरी किस्त की राशि के बारे में सरकार को पत्र भेजा जायेगा.
BREAKING NEWS
पिछड़ा क्षेत्र अनुदान निधि की प्रथम किस्त जारी
– वर्ष 2014-15 की कार्ययोजना पर शुरू होगा काम वरीय संवाददाता, भागलपुर. पिछड़ा क्षेत्र अनुदान निधि के तहत वर्ष 2014-15 की कार्ययोजना की प्रथम किस्त जारी कर दी गयी है. इस राशि को प्रखंड वाइज योजना के आधार पर वितरण कर दिया गया. राशि के आवंटन के बाद अब पंचायत स्तर पर लंबित नाला, सड़क […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement