– हेलमेट नहीं पहनने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार चला रही अभियान- बिना हेलमेट के पकड़े जाने पर है जुर्माने का प्रावधान- यातायात नियमों के पालन के लिए विभाग गंभीरसंवाददाता, भागलपुर यातायात नियम तोड़ने वाले बाइक चालकों से अब यातायात और परिवहन विभाग सख्ती से निबटेगा. हेलमेट नहीं पहन कर बाइक चलाने वाले चालकों को अब हेलमेट पहनने की आदत डालनी पड़ेगी. पुलिस और परिवहन विभाग लगातार अभियान चला कर बिना हेलमेट के बाइक चालकों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. पिछले दो दिनों में पुलिस ने 50 से अधिक बाइक चालकों को पकड़ा और उनका चालान काट डीटीओ के पास भेजा. पुलिस ने बिना हेलमेट के दुर्घटना में होने वाली मौत को कम करने के लिए अभियान चला रही है. हेलमेट के कारण सिर में चोट लगने की संभावना कम रहती है. बड़ी बात है कि अभियान चलाने के बाद भी बाइक चालक हेलमेट नहीं पहन रहे हैं. उन्हें जुर्माना देना मंजूर है. पुलिस ने कई ऐसे बाइक चालकों को पकड़ा, जो पूर्व में भी पकड़े जा चुके हैं. कब कितनी सड़क दुर्घटनाएं 2012 : 2752013 : 3122014 : 2502015 : 10किस नियम के तोड़ने पर कितना फाइन – बिना हेलमेट : 100 रुपये- गाड़ी का कागज नहीं रहने पर : 500 रुपये- प्रदूषण प्रमाण-पत्र नहीं रहने पर : 100 रुपये- इंश्योरेंस फेल रहने पर : एक हजार- तीन सवारी होने पर : अधिकतम 500 रुपये – ड्राइविंग लाइसेंस नहीं रहने पर : अधिकतम एक हजार
BREAKING NEWS
भैया, अब तो आदत डालनी ही पड़ेगी
– हेलमेट नहीं पहनने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार चला रही अभियान- बिना हेलमेट के पकड़े जाने पर है जुर्माने का प्रावधान- यातायात नियमों के पालन के लिए विभाग गंभीरसंवाददाता, भागलपुर यातायात नियम तोड़ने वाले बाइक चालकों से अब यातायात और परिवहन विभाग सख्ती से निबटेगा. हेलमेट नहीं पहन कर बाइक चलाने वाले चालकों को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement