30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादी का झांसा देकर यौन शोषण

भागलपुर: मैंने अपने प्रेमी के माता-पिता के पैर पकड़े, हाथ जोड़े, लेकिन उनका दिल नहीं पसीजा. मैंने उनसे कहा कि आपके बेटे के सिवा मेरा और कोई नहीं है, मुङो अपना बहू बना लीजिए. उन लोगों ने उलटे मुङो धक्का मार कर भगा दिया. अब मेरे पास आत्महत्या करने के सिवा कोई चारा नहीं रह […]

भागलपुर: मैंने अपने प्रेमी के माता-पिता के पैर पकड़े, हाथ जोड़े, लेकिन उनका दिल नहीं पसीजा. मैंने उनसे कहा कि आपके बेटे के सिवा मेरा और कोई नहीं है, मुङो अपना बहू बना लीजिए. उन लोगों ने उलटे मुङो धक्का मार कर भगा दिया. अब मेरे पास आत्महत्या करने के सिवा कोई चारा नहीं रह गया है सर. एसएसपी के जनता दरबार में गुरुवार को तिलकामांझी सच्चिदानंद नगर की युवती पूनम कुमारी ने डीएसपी हेड क्र्वाटर से उक्त बातें कही. पूनम ने डीएसपी से अनुरोध किया कि वे उसे उसका हक दिला दे.

पूनम ने आवेदन में कहा है कि दो साल से वह मोहल्ले के ही रोहित कुमार से प्रेम करती हैं. रोहित ने शादी करने का झांसा देकर यौन शोषण किया. जब गर्भवती हो गयी, तो गर्भपात करवा दिया. अब उसका कहना है कि दोनों की नौकरी लग जाने दो, फिर शादी करेंगे. जनता दरबार में वंशी टीकर सबौर के ग्रामीण जान से मारने की धमकी दिये जाने की गुहार लगाने आये थे.

जगदीशपुर के उदेशी गांव की पिंकी देवी जमीन दिलाने, इशाकचक थाना क्षेत्र की भीखनपुर की शबाना खातून पति के मृत्यु के 17 माह बाद भी पेंशन नहीं मिलने की शिकायत लेकर पहुंची थी. पीरपैंती झामर की अरुणा देवी परिवार को तंग तबाह करने, महराजगंज रोड बड़ी ख्ांजरपुर के गंगाधर मंडल जमीन विवाद, पार्वती देवी मिर्जापुर सुलतानगंज से जमीन हड़पने, गौराडीह से मोफिल तांती मारपीट करने, मोहनपुर के महेंद्र दास मारपीट करने, आदमपुर से रामनाथ तिवारी अपनी बेटी पूजा कुमारी को भगा ले जाने, सजाैर मोहनपुर के श्यामल मंडल जमीन हड़पने का मामला लेकर जनता दरबार में आये थे. डीएसपी मुख्यालय कालेश्वर पासवान ने सभी की बातों को सुनी और आवेदन को संबंधित थाने को निष्पादन के लिए अग्रसारित कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें