15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महादलितों को सताता है सुखराज

भागलपुर: भाकपा माले की जांच टीम ने बुधवार को घोघा थाना क्षेत्र के फुलकिया मुसहरी में दो अगस्त को रात्रि नौ बजे सुखराज मंडल के गोली से घायल होने और उसके द्वारा दर्ज कराये गये मुकदमे की सच्चई की जांच-पड़ताल क्षेत्र में दौरा कर की. जांच में पाया कि सुखराज मंडल एक दबंग प्रवृत्ति का […]

भागलपुर: भाकपा माले की जांच टीम ने बुधवार को घोघा थाना क्षेत्र के फुलकिया मुसहरी में दो अगस्त को रात्रि नौ बजे सुखराज मंडल के गोली से घायल होने और उसके द्वारा दर्ज कराये गये मुकदमे की सच्चई की जांच-पड़ताल क्षेत्र में दौरा कर की. जांच में पाया कि सुखराज मंडल एक दबंग प्रवृत्ति का आदमी है. वह लंबे समय से महादलितों की जमीन कब्जा करना चाहता है. वह महादलितों को किसी न किसी बहाने सताया करता है.

जमीन देने के नाम पर पैसा वसूली करता है. एक साजिश के तहत सुखराज मंडल ने गोली से घायल होने की घटना को अंजाम देकर तीन महादलितों को मुकदमे में नामजद अभियुक्त बनाया है. जांच टीम ने निदरेष महादलितों को साजिश पूर्ण हत्या के प्रयास के मुकदमे से बरी करने की मांग पुलिस अधिकारियों से की है.

जिला सचिव रिंकु ने बताया कि 12 अगस्त को साजिश पूर्ण हत्या के प्रयास के मुकदमें से निदरेष लोगों को बरी करने व साजिश रचने वाले पर कानून सम्मत कार्रवाई करने की मांगों पर भाकपा माले घोघा थाना के समक्ष धरना दिया जायेगा. जांच कमेटी में माले के जिला सचिव रिंकु, जिला कमेटी सदस्य संजय मंडल, महेश यादव, इनौस राज्य उपाध्यक्ष मुकेश कुमार थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें