ऐसा ही एक मामला कोतवाली पुलिस के समक्ष आया है. बुधवार को स्टेशन चौक स्थित पुलिस शिविर के पास अपराधी द्वारा दो बच्चों की बेरहमी से इसलिए पिटाई की जा रही थी कि पॉकेटमारी का काम करने से उन दोनों ने इनकार कर दिया था. इसी दौरान कोतवाली थाना की पुलिस गश्ती दल की नजर उन पर पड़ गयी. पुलिस ने पिटाई कर रहे अपराधी व दोनों बच्चों से पूछताछ की. जवाब नहीं मिलने पर पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया.
Advertisement
पॉकेटमारी से इनकार पर अपराधी ने बच्चों को पीटा
भागलपुर: महानगर के तर्ज पर भागलपुर में भी बच्चों को अपराधी पॉकेटमार व भिखारी बना रहे हैं. इस काम के लिए दूर-दराज के गरीब बच्चों को जोड़ा जा रहा है. अपराधियों द्वारा बच्चे के अभिभावकों को प्रतिमाह दो से चार हजार रुपये देने का प्रलोभन दिया जा रहा है. ऐसा ही एक मामला कोतवाली पुलिस […]
भागलपुर: महानगर के तर्ज पर भागलपुर में भी बच्चों को अपराधी पॉकेटमार व भिखारी बना रहे हैं. इस काम के लिए दूर-दराज के गरीब बच्चों को जोड़ा जा रहा है. अपराधियों द्वारा बच्चे के अभिभावकों को प्रतिमाह दो से चार हजार रुपये देने का प्रलोभन दिया जा रहा है.
पूछताछ में हुआ खुलासा : कोतवाली में बच्चे से पूछताछ करने पर पता चला कि जब्बारचक का मो जिम्मी बच्चों से जबरन स्टेशन पर पॉकेटमारी कराने के लिए दबाव बना रहा था. बच्चों द्वारा पॉकेटमारी काम करने से इनकार करने पर पिटाई की जा रही थी. बख्तियारपुर निवासी मुरारी कुमार के पुत्र सोनू व कुमार भारत (12 वर्ष) ने पुलिस को बताया कि वह नानी के यहां सुल्तानगंज में रहते हैं. उनके कुछ दोस्त भागलपुर में रहते हैं. उससे मिलने भागलपुर आये थे. इसी दौरान कुछ लड़कों ने उनसे संपर्क किया. भोजन करवाया और काम दिलाने के लिए जिम्मी नामक व्यक्ति से मुलाकात करायी.
सिपाही के बयान पर मामला दर्ज : दोनों बच्चों ने बताया कि जिम्मी पॉकेटमारी का काम करने के लिए पैसे का प्रलोभन देने लगा. कई लोग इस काम में शामिल हैं. जब पॉकेटमारी का काम नहीं करने की बात कही, तो जिम्मी और उसके आदमी ने मारपीट की. ज्ञात हो कि जिम्मी का स्टेशन परिसर में ही फल की दुकान है. आरोप है कि दुकान की आड़ में वह पॉकेटमारी व भीख मंगवाने का काम कराता है. रेलवे पुलिस के कई जवानों से इसकी अच्छी बनती है. कोतवाली पुलिस गश्ती दल में शामिल सिपाही ललन कुमार व अनिल कुमार के बयान पर मो जिम्मी के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement