भागलपुर: बिजली कंपनी में संविदा पर बहाल स्विच बोर्ड ऑपरेटर (एसबीओ) का बुधवार से बेमियादी हड़ताल शुरू हो गयी. स्थायीकरण की मांग को लेकर हड़ताल का असर सुबह भागलपुर ग्रामीण समेत बांका जिले में दिखायी दिया. सुबह तीन घंटे के लिए बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी. हालांकि बाद में बिजली व्यवस्था में सुधार हो गयी. हड़ताल के बाद प्रत्येक विद्युत उपकेंद्र पर स्थिति वीभत्स हो गयी है. एक -एक स्थायी एसबीओ को प्रत्येक उपकेंद्र पर 24 घंटे ड्यूटी देनी पड़ रही है.
14 स्थायी एसबीओ के सहारे कुल 15 विद्युत उपकेंद्र से बिजली आपूर्ति को विभाग किस तरह से मैनेज करेगा, यह समझ से परे है. क्योंकि इतने ही उपकेंद्र पर बिजली व्यवस्था सुचारु रखने के लिए भागलपुर ग्रामीण और बांका जिले में संविदा पर बहाल 42 स्विच बोर्ड ऑपरेटर कार्यरत हैं. इसमें भागलपुर ग्रामीण के लिए 23 एवं बांका जिले के लिए 19 संविदा पर बहाल एसबीओ की संख्या शामिल है.