21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

171 पंचायतों में जलापूर्ति होगी दुरुस्त

जलापूर्ति व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए पांच विधानसभा क्षेत्र के 171 पंचायत में 1539 चापाकल लगेगा. इस पर कुल 7.69 करोड़ की राशि खर्च की जायेगी. हरेक पंचायत में नौ-नौ की संख्या में चापाकल अगले माह से लगना शुरू होगा.4.27 करोड़ 855 चापाकल लगाने पर खर्च किये जायेंगे, जिसमें हरेक पंचायत के लिए पांच-पांच चापाकल […]

जलापूर्ति व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए पांच विधानसभा क्षेत्र के 171 पंचायत में 1539 चापाकल लगेगा. इस पर कुल 7.69 करोड़ की राशि खर्च की जायेगी. हरेक पंचायत में नौ-नौ की संख्या में चापाकल अगले माह से लगना शुरू होगा.4.27 करोड़ 855 चापाकल लगाने पर खर्च किये जायेंगे, जिसमें हरेक पंचायत के लिए पांच-पांच चापाकल लगाये जायेंगे. ये चापाकल विधायकों की अनुशंसा पर लगेगा. गोपालपुर, बिहपुर, नाथनगर, कहलगांव व पीरपैंती के विधायक को अनुरोध पत्र भेजा जा रहा है. सभी चापाकल चार माह में लगेंगे. इससे ग्रामीणों की पानी की समस्या दूर हो जायेगी.
भागलपुर: 171 पंचायत में जलापूर्ति व्यवस्था दुरुस्त होगी. शनिवार को बिहार राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन के प्रोग्राम फंड से लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, भागलपुर (पूर्वी) को 44 लाख की राशि आवंटित की गयी है. राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल के तहत 648 सस्टेनेबल चापाकल (पंप के साथ) लगाने की योजना है. इस पर 342 लाख की लागत आयेगी. हरेक पंचायत के लिए चार-चार की संख्या में चापाकल लगाया जायेगा. प्रत्येक चापाकल पर औसतन 50 हजार रुपये की लागत आयेगी. अधिकारी के अनुसार मार्च से चापाकल लगना शुरू होगा और सभी पंचायतों में चापाकल लगाने को लेकर चार माह का समय निर्धारित किया गया है. इसको लेकर निविदा प्राप्त हो गयी है. गरमी को ध्यान में रखते हुए चापाकल लगाने की योजना बनायी गयी है.
4.27 करोड़ से लगेगा 855 चापाकल
171 पंचायत में 684 चापाकल के अलावा और 855 चापाकल लगाने की योजना है. इस पर करीब 4.27 करोड़ की राशि खर्च की जायेगी. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, भागलपुर (पूर्वी) को लक्ष्य मिल गया है. हरेक पंचायत में पांच-पांच की संख्या में चापाकल लगेगा. पंचायतों में मार्च से चापाकल लगना शुरू होगा. निविदा 18 फरवरी को है. विधायक की अनुशंसा पर चापाकल लगेगा. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, भागलपुर (पूर्वी) पांच विधानसभा क्षेत्र के अधीन आता है, जिसमें गोपालपुर, बिहपुर, कहलगांव, पीरपैंती, नाथनगर (सबौर व गोराडीह) शामिल है. अधिकारी ने बताया कि विधायकों को अनुरोध पत्र भेजा जा रहा है, ताकि चापाकल लगाने की अनुशंसा कर सकें.
बोले अधिकारी
171 पंचायत में 1539 चापाकल जुलाई तक लग जायेगा. चापाकल अगले माह से लगना शुरू होगा. इसमें से 684 चापाकल के लिए 40 लाख खर्च करने के लिए मिला है. शेष 855 चापाकल विधायक की अनुशंसा पर लगेगा.
रमणजी झा, कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, भागलपुर (पूर्वी)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें