मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत विधायक अपने-अपने क्षेत्र में लगने वाले ट्रांसफारमर की भी अनुशंसा कर सकते हैं. विधायकों ने अनुशंसा भी दी है, लेकिन संबंधित विभाग ट्रांसफारमर लगाने में उदासीनता बरत रहा है.
योजना का क्रियान्वयन कार्यपालक अभियंता विद्युत कार्य प्रमंडल द्वारा कराया जाता है. अनुशंसित योजनाओं को संकलित करते हुए योजना कार्यालय की ओर से इनमें से 68 ट्रांसफारमरों के लिए प्रशासनिक स्वीकृति देते हुए 19855017 रुपये भी विद्युत कार्य प्रमंडल को विमुक्त कर दिया गया. अब तक प्राप्त आंकड़ों के आधार विद्युत कार्य प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता की ओर से स्वीकृत 68 में से 32 ट्रांसफारमरों को लगाया गया है और इस पर 8473094 रुपये खर्च किये गये हैं.