भागलपुर: नशे में धुत होकर कार चला रहे जेएलएनएमसीएच के वरीय चिकित्सक डॉ एन लकड़ा ने मंगलवार को अस्पताल परिसर में तीन महिलाओं को रौंद डाला. महिलाओं के हाथ व पांव में चोटें आयी हैं. उन्हें ट्रामा वार्ड में भरती कराया गया है. हादसे के समय कार में एक महिला चिकित्सक भी बैठी हुई थी. घटना को देख लोग आक्रोशित हो गये. उन्होंने चिकित्सक को गाड़ी सहित घेर लिया और उनके साथ धक्का मुक्की की. बाद में बरारी पुलिस डॉ लकड़ा को टीओपी ले गयी. उनकी कार को भी जब्त कर लिया गया है.
घटना मंगलवार दिन के करीब 12 बजे की है. पुलिस ने महिलाओं के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. पीड़ित महिलाओं में खगड़िया जिले के तेलिया बथाना निवासी उषा देवी, दुधैला दियारा निवासी अंजनी देवी व विशनपुर निवासी मकुना देवी शामिल हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दिन के करीब 12 बजे अस्पताल परिसर से डॉ लकड़ा एक महिला चिकित्सक के साथ अपनी अल्टो कार (बीआर 10 डी 5231) से घर जाने के लिए निकले. अचानक उनकी कार मुख्य गेट की तरफ जाने के बजाय ट्रामा वार्ड की ओर तेज आवाज से साथ बढ़ने लगी. नशे में धुत होने के कारण उन्होंने रास्ते में पेड़ के नीचे बैठी व ट्रामा वार्ड की ओर जा रही तीन महिलाओं को कुचल दिया.
जिसके बाद अस्पताल के सुरक्षाकर्मी व स्थानीय लोगों ने चिकित्सक को बुरा भला कहा. चिकित्सक के मुंह से शराब की बू आ रही थी. उन्हें बरारी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया. घायल महिलाओं को पुलिस ने अस्पताल में भरती कराया. घटना की सूचना वरीय पुलिस कप्तान राजेश कुमार व अस्पताल अधीक्षक विनोद कुमार को दी गयी. अस्पताल अधीक्षक अन्य चिकित्सकों की मदद से डॉ लकड़ा को अस्पताल परिसर स्थित अपने कक्ष ले गये. उन्होंने वरीय अधिकारियों से भी बात की.