भागलपुर: इग्नू द्वारा शिक्षा स्नातक (बीएड) कार्यक्रम में नामांकन लिया जा सकता है. इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक एस सौनंद ने बताया कि नामांकन के लिए तिलकामांझी स्थित इग्नू के भागलपुर क्षेत्रीय कार्यालय से आवेदन पत्र व दर्शिका प्राप्त किया जा सकता है.
उन्होंने बताया कि इग्नू का बीएड कार्यक्रम एनसीटीइ से मान्यता प्राप्त है.
भागलपुर क्षेत्र में इस पाठ्यक्रम के लिए विद्यार्थी सहायता बौंसी स्थित अद्वैत मिशन ट्रेनिंग कॉलेज में प्रदान की जाती है. इस कार्यक्रम में प्रवेश देश स्तर पर आठ सितंबर को आयोजित प्रवेश परीक्षा के आधार पर होगा. पाठ्यक्रम की अवधि दो वर्ष व शिक्षण का माध्यम हिंदी व अंगरेजी है.