भागलपुर: शहर की यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए निर्धारित चार सेक्टरों के आधार पर ही ऑटो व अन्य सवारी वाहनों का परिचालन हो. प्रमंडलीय आयुक्त मिन्हाज आलम ने कहा कि 15 अगस्त से निर्धारित सेक्टर व रूट के आधार पर ही ऑटो आदि का परिचालन सुनिश्चित किया जाये. वह मंगलवार को क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार की बैठक में वाहनों के परमिट आदि को अनुमोदित करने के बाद पदाधिकारियों को निर्देश दे रहे थे.
आयुक्त श्री आलम ने पूर्व में जिला परिवहन पदाधिकारी, सदर एसडीओ व अन्य पदाधिकारियों द्वारा तय रूट व सेक्टर को अनुमोदित करते हुए इसका कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. शुरुआत में कहलगांव व नवगछिया की ओर से आने वाले ऑटो व अन्य सवारी वाहनों को जीरो माइल में ही रोकने में आने वाली परेशानी पर डीआइजी अमित कुमार जैन ने कहा कि इसके लिए शुरुआत में वहां पुलिस के जवान तैनात किये जायेंगे.
आयुक्त ने बताया कि फिलहाल नये रूट पर ऑटो परिचालन के लिए यूनियन ने एक सप्ताह का समय मांगा है. बैठक में श्रावणी मेला के निर्धारित बस स्टैंड व कुछ सवारी वाहनों के परमिट को भी अनुमोदित किया गया. बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी अभ्येंद्र मोहन सिंह, आरटीए सचिव आदि उपस्थित थे. इसके अलावा प्रमंडलीय आयुक्त ने काडा पदाधिकारियों के साथ भी एक बैठक की. बैठक में सिंचाई व इसके लिए नाला निर्माण की कुछ योजनाओं को अनुमोदित किया.