29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनाथालय में गूंजी शहनाई

भागलपुर: रामानंदी देवी हिन्दू अनाथालय की शोभा भारती मंगलवार को मोती चौधरी के साथ वैवाहिक बंधन में बंध गयी. पुरोहितों ने मंत्रोच्चार कर दोनों को एक सूत्र में बांध दिया. विदाई के समय शोभा अपने आंसू को रोक नहीं पायी. अनाथालय हॉल में सजे स्टेज पर जैसे ही शोभा दुल्हन के लिबास में आयी सबकी […]

भागलपुर: रामानंदी देवी हिन्दू अनाथालय की शोभा भारती मंगलवार को मोती चौधरी के साथ वैवाहिक बंधन में बंध गयी. पुरोहितों ने मंत्रोच्चार कर दोनों को एक सूत्र में बांध दिया. विदाई के समय शोभा अपने आंसू को रोक नहीं पायी. अनाथालय हॉल में सजे स्टेज पर जैसे ही शोभा दुल्हन के लिबास में आयी सबकी नजरें उस पर जम गयी. वर माला की रस्म पर हॉल में उपस्थित लोगों ने तालियां बजा कर खुशियों का इजहार किया.

अनाथालय प्रबंधन की ओर से दुल्हन का लिबास व जेवर तो दिया तो समाज के लोगों की तरफ से शोभा को सोने की कान की बाली, नथ, पायल बिछिया आदि जेवर उपहार स्वरूप दिया गया था. अनाथलय की लड़की शोभा भारती की शादी में आयी मारवाड़ी समाज की महिला इंदु जैन, मीनू बुधिया, संध्या बुधिया, मंजू बुधिया, मनीषा बुधिया, सुनीता दालनियां, नुपुर, शिविका, सुरेश बुधिया, अजीत जैन ने वर वधू को आशीर्वाद व उपहार स्वरूप कपड़े, पैसे जेवर आदि दिया. वहीं आस पड़ोस से आयी महिला अरुणा कुमारी, संध्या घोष, पूजा कुमारी, शैल देवी, संध्या कुमारी, गौरी कुमारी ने मंगल गीत गा कर वर वधू को आशीर्वाद व उपहार दिया. प्रबंधन की ओर बराती सराती सब के लिए भोज की व्यवस्था की गयी थी. इसके पूर्व अनाथालय की महिला स्टाफ व पड़ोस से आयी महिलाओं ने दिन में शोभा भारती की उबटन लगाने की रस्म अदा की. सबने शोभा को ससुराल जाकर घर गृहस्थी की सीख दी.

वधू पक्ष में थे शामिल
महापौर दीपक भुवानियां, उप महापौर प्रीति शेखर, अनाथालय के अध्यक्ष संजय कुमार झा, सचिव संजय अग्रवाल, सुनील बुधिया, नारायण कोटरीवाल, काशी बाबू झुनझुनवाला, लक्ष्मण जैन, आत्माराम बुधिया, राजीव कांत मिश्र, जिम्मी क्वाड्रस, फिल्म लेखक व निर्देशक राजीव रंजन दास, रवींद्र भगत, अशोक जी, अनाथालय अधीक्षक दिवाकर चौधरी, अरूप सिन्हा, सुमीर ठाकुर , उदय भारती आदि उपस्थित थे.

वर पक्ष से थे शामिल
वर पक्ष से लड़का के बड़ा बाबू, चाचा, भाई, चचेरा भाई व ग्रामीण अनाथालय पहुंचे थे. बड़ा बाबू नित्यानंद चौधरी ने कहा हमलोग बहू को पाकर खुश है. भगवान की कृपा से कभी शोभा को दिक्कत नहीं होगी. उसकी सुविधा का ध्यान रखा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें