-भागलपुर ग्रामीण समेत बांका जिले की बिजली आपूर्ति पर पड़ सकता असर -14 रेगुलर एसबीओ के जिम्मे रहेगा 15 विद्युत उपकेंद्रसंवाददाता, भागलपुरस्थायीकरण की मांग को लेकर बुधवार से सरकारी बिजली कंपनी में संविदा पर बहाल स्विच बोर्ड ऑपरेटर (एसबीओ)बेमियादी हड़ताल पर रहेंगे. एसबीओ की हड़ताल से भागलपुर ग्रामीण समेत बांका जिले की बिजली आपूर्ति प्रभावित हो सकती है. क्योंकि उनके हड़ताल पर रहने से भागलपुर ग्रामीण और बांका जिले में करीब 14 स्थायी एसबीओ रह जायेंगे. उनके जिम्मे भागलपुर ग्रामीण में छह एवं बांका जिले में नौ विद्युत उपकेंद्र होगा. 24 घंटे की ड्यूटी करने पर भी कुल 15 विद्युत उपकेंद्र से बिजली आपूर्ति कर पाना नामुमकिन होगा. क्योंकि प्रत्येक विद्युत उपकेंद्र के लिए एक-एक एसबीओ की 24 घंटे की ड्यूटी के बाद भी कोई एक विद्युत उपकेंद्र एसबीओ के बिना रह जायेगा. भागलपुर ग्रामीण और बांका जिले में संविदा पर बहाल 42 स्विच बोर्ड ऑपरेटर हैं. भागलपुर ग्रामीण के लिए 23 एवं बांका जिले के लिए 19 संविदा पर बहाल एसबीओ हैं. भागलपुर ग्रामीण में विद्युत उपकेंद्र की संख्या : 06बांका जिले में विद्युत उपकेंद्र की संख्या : 09भागलपुर ग्रामीण में संविदा पर बहाल एसबीओ : 23बांका जिले में संविदा पर बहाल एसबीओ : 19भागलपुर ग्रामीण और बांका जिले में स्थायी एसबीओ : 14 स्थायीकरण की मांग को लेकर संविदा पर बहाल एसबीओ बेमियादी हड़ताल करेंगे तो स्थायी एसबीओ विद्युत उपकेंद्र को संभालेंगे. बीके श्रीवास्तव कार्यपालक अभियंता (ग्रामीण) सह प्रभारी सुपरिटेंडेंट इंजीनियर
BREAKING NEWS
संविदा पर बहाल एसबीओ आज से बेमियादी हड़ताल पर
-भागलपुर ग्रामीण समेत बांका जिले की बिजली आपूर्ति पर पड़ सकता असर -14 रेगुलर एसबीओ के जिम्मे रहेगा 15 विद्युत उपकेंद्रसंवाददाता, भागलपुरस्थायीकरण की मांग को लेकर बुधवार से सरकारी बिजली कंपनी में संविदा पर बहाल स्विच बोर्ड ऑपरेटर (एसबीओ)बेमियादी हड़ताल पर रहेंगे. एसबीओ की हड़ताल से भागलपुर ग्रामीण समेत बांका जिले की बिजली आपूर्ति प्रभावित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement