भागलपुर: बाढ़-सुखाड़ की समीक्षा को लेकर मुख्य सचिव ने जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की. मुख्य सचिव ने सभी को निर्देश दिया कि बाढ़ के लिए राहत वितरण में कोताही न बरतें और पीड़ितों तक जल्द से जल्द राहत वितरण सुनिश्चित करायें.
जिलों में सुखाड़ की स्थिति देख उन्होंने कहा कि बारिश नहीं होने की वजह से अभी तक धान की रोपनी काफी कम हुई है. इसके लिए डीजल अनुदान का वितरण जल्द से जल्द शुरू करायें.
इसमें धन की कमी नहीं आने दी जायेगी.डीडीसी राजीव प्रसाद सिंह रंजन ने कहा कि जिला के विभिन्न प्रखंडों में 13 व 29 अगस्त को डीजल वितरण के लिए शिविर लगाया जायेगा. बाढ़ के मद्देनजर अब तक 1100 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है. इस दौरान डीडीसी के अलावा अपर समाहर्ता श्यामल किशोर पाठक सहित अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.