भागलपुर: शहर में बिहुला विषहरी की तैयारी शुरू हो चुकी है. विभिन्न पूजा स्थलों पर प्रतिमा का निर्माण शुरू हो गया है. बिहुला बिषहरी के लोकगीत भी चारों ओर गूंजने लगे हैं. इसके अलावा मनसा विषहरी महारानी केंद्रीय पूजा समिति द्वारा भी शहर के विभिन्न हिस्सों में शांति पूर्वक पूजा को लेकर जगह-जगह बैठकें बुलायी जा रही है.
समिति के उपाध्यक्ष श्यामल किशोर मिश्र ने बताया कि अभी शहर में 75 स्थानों पर प्रतिमा स्थापित की जाती है. इसके अलावा शहर के कई हिस्सों में कलश की पूजा होती है. कलश की स्थापना भगत के संरक्षण में होती है, जबकि प्रतिमा की पूजा वैदिक विधि-विधान से होती है. इस बार भी पूजा के लिए प्रतिमा का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. चुनिहारी टोला स्थित ग्वाल टोली समिति के सचिव मोंटी जोशी ने बताया कि इस बार पूजा की तैयारी हो चुकी है. मंदिर में रंग-रोगन हो रहा है. अध्यक्ष कारू यादव ने बताया कि अंबे के रंजीत मंडल द्वारा मूर्ति का निर्माण कराया जा रहा है. वही हबीबपुर के बबलू भगत ने बताया कि हबीब बढई टोला में मंदिर को सजाने का काम चल रहा है. केंद्रीय समिति के जरिये बिजली विभाग से व्यवस्था करने के लिए लगे हुए हैं. बड़ी खंजरपुर में भी प्रतिमा का निर्माण हो चुका है. इसे रंगना और सजाना बांकी है.
यहां पर लगती है भीड़
शहर में खासकर चंपानगर स्थित मां मनसा मंदिर पर श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ लगती है. इसके अलावा परबत्ती, उर्दू बाजार, ईशाकचक, ईश्वर नगर, बड़ी खंजरपुर, छोटी खंजरपुर, मुख्य बाजार, दीपनगर, गोलाघाट में भी श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है. रिफ्यूजी कॉलोनी में 17 स्थानों पर कलश और प्रतिमा की पूजा की जाती है वही शहर के दक्षिणी क्षेत्र में 18 स्थानों पर प्रतिमा स्थापित की जाती है.
केंद्रीय समिति का कार्यक्रम
केंद्रीय समिति द्वारा विभिन्न पूजा स्थलों का मुआयना किया जा रहा है. समिति के अध्यक्ष भोला मंडल, महासचिव शशि शंकर राय, उपाध्यक्ष श्यामल किशोर मिश्र, प्रदीप कुमार, कैलाश यादव, दिनेश मंडल विषहरी पूजा को लेकर लगातार बैठक कर रहे हैं और 11 अगस्त तक लाइसेंस लेने की अपील की गयी है. 19 अगस्त को विसजर्न के लिए 10 से 11 बजे तक स्टेशन चौक पर प्रतिमा लाने का निर्णय लिया गया है.