प्रतिनिधि, कहलगांवकहलगांव रेलवे स्टेशन से एनटीपीसी के लिए जा रहे कोयला रैक से ओगरी गांव के समीप चोरों ने बड़ी मात्रा में कोयला उतार लिया. इधर किसी भी हालत में कोयला चोरी रोकने की ठान चुके सीआइएसएफ के जवान रेलवे लाइन किनारे कई जगह तैनात थे. इसके अलावा बोलेरो से भी पेट्रोलिंग की जा रही थी. सीआइएसएफ ने चोरों द्वारा गिराया गया कोयला ट्रैक्टर पर लोड कराया और एनटीपीसी ले गये. महेशामंुड में कोयले की होती है खपतएनटीपीसी के ईंधन प्रबंधन विभाग के महाप्रबंधक टी गोपाल कृष्णा ने बताया चोरी का कोयला महेशामुंडा में मो मुस्तफा नामक व्यक्ति खरीदता है. जब एनटीपीसी के अधिकारी पुलिस के साथ उसके गोदाम पर पहुंचते हैं, तो वह कोयले का फर्जी कागजात दिखा देता है. मो मुस्तफा के बारे में बताया जाता है कि वह महेशामुंडी स्थित अपनी ससुराल में लीज पर जमीन लेकर चोरी का कोयला खरीद-फरोख्त का अवैध काम कर रहा है.
कोयला रैक से चोरों ने उतारा कोयला
प्रतिनिधि, कहलगांवकहलगांव रेलवे स्टेशन से एनटीपीसी के लिए जा रहे कोयला रैक से ओगरी गांव के समीप चोरों ने बड़ी मात्रा में कोयला उतार लिया. इधर किसी भी हालत में कोयला चोरी रोकने की ठान चुके सीआइएसएफ के जवान रेलवे लाइन किनारे कई जगह तैनात थे. इसके अलावा बोलेरो से भी पेट्रोलिंग की जा रही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement