18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री सेतु योजना की राशि खर्च नहीं, विधायक ने लिखा डीएम को पत्र

फोटो ::::: विधायक अमन कुमार की जिला में पड़ी है मुख्यमंत्री सेतु निर्माण योजना की 35 करोड़ की राशिबुधवार की बैठक स्थगितमुख्य संवाददाताभागलपुर. जिले में मुख्यमंत्री सेतु निर्माण योजना की स्थिति अच्छी नहीं है. राशि पड़ी हुई है लेकिन खर्च नहीं हो पा रही है. पीरपैंती के विधायक अमन कुमार ने इस संबंध में जिलाधिकारी […]

फोटो ::::: विधायक अमन कुमार की जिला में पड़ी है मुख्यमंत्री सेतु निर्माण योजना की 35 करोड़ की राशिबुधवार की बैठक स्थगितमुख्य संवाददाताभागलपुर. जिले में मुख्यमंत्री सेतु निर्माण योजना की स्थिति अच्छी नहीं है. राशि पड़ी हुई है लेकिन खर्च नहीं हो पा रही है. पीरपैंती के विधायक अमन कुमार ने इस संबंध में जिलाधिकारी को पत्र लिखा है. इधर बुधवार को योजना के कार्यान्वयन को लेकर होनेवाली बैठक प्रभारी मंत्री नरेंद्र सिंह के नहीं आने की वजह से स्थगित हो गयी. विधायक श्री कुमार ने बुधवार को जिलाधिकारी को लिखे पत्र में कहा है कि मुख्यमंत्री सेतु निर्माण योजना की संचालन समिति की बैठक 25 जनवरी 2014 को तत्कालीन प्रभारी मंत्री नीतीश मिश्रा की अध्यक्षता में हुई थी. एक साल बीत गया लेकिन इसके बाद अब तक बैठक नहीं हुई. बुधवार को होनेवाली बैठक भी अंतिम समय में स्थगित हो गयी. समय पर बैठक नहीं होने से इस योजना की 35 करोड़ की राशि पड़ी हुई है. पत्र में विधायक श्री कुमार ने इस बात का उल्लेख किया है कि राज्य में राजनीतिक अस्थिरता है. स्थिति को देख नहीं लग रहा है कि चालू वित्तीय वर्ष में बैठक हो पायेगी. इसलिए वैकल्पिक व्यवस्था के तहत चूंकि अनुशंसा प्राप्त हो गयी है इसलिए जनहित में अनुशंसा के आलोक में योजनाओं को स्वीकृत किया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें